img-fluid

15 अगस्त को महिंद्रा करेगी बड़ा धमाका, ब्रांड न्यू SUV लाने की तैयारी

July 31, 2025

डेस्क: महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra) इस साल के स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) पर बायर्स के लिए बड़ा तोहफा लाने की तैयारी कर रही है. घरेलू ऑटोमेकर (Domestic Automaker) अपने बिल्कुल नए ‘फ्रीडम NU’ मोनोकोक प्लेटफॉर्म के साथ चार नए SUV कॉन्सेप्ट्स – विजन S, विजन T, विजन SX और विजन SXT को पेश करने के लिए तैयार है. उसी दिन, एक बिल्कुल नई महिंद्रा कॉम्पैक्ट SUV भी डेब्यू करेगी, जिसके बारे में माना जा रहा है कि यह नई जनरेशन की बोलेरो नियो होगी, जिसमें पूरी तरह से अलग बॉडी पैनल और नया डिज़ाइन लैंग्वेज होगा.

नई महिंद्रा कॉम्पैक्ट SUV को दो डीजल इंजन ऑप्शंस के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है – एक 1.2L (जो XUV 3XO से लिया गया है) और एक 1.5L. पहला इंजन 109bhp की पावर और 230Nm का टॉर्क देता है, जबकि दूसरा तीन-सिलेंडर इंजन 100bhp की पावर और 260Nm का टॉर्क देता है. जबकि मौजूदा बोलेरो नियो केवल मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है, इस नए मॉडल को मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों के साथ पेश किए जाने की संभावना है.


महिंद्रा एंड महिंद्रा वर्तमान में भारतीय बाजार के लिए हाइब्रिड पावरट्रेन पर भी काम कर रही है, जिसके बारे में बताया गया है कि यह 2026 में XUV 3XO सबकॉम्पैक्ट SUV पर डेब्यू करेगा. बाकी पॉपुलर महिंद्रा SUVs भी इस नई हाइब्रिड तकनीक से लैस हो सकती हैं, जिसमें यह आगामी कॉम्पैक्ट SUV भी शामिल है. अगर लॉन्च किया गया, तो हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ नई महिंद्रा कॉम्पैक्ट SUV बाद में आएगी. यह ध्यान देने योग्य है कि कार निर्माता ने अभी तक आधिकारिक तौर पर मॉडल का नाम और पावरट्रेन डिटेल्स नहीं बताया है.

स्पाई इमेज बताती हैं कि नई महिंद्रा कॉम्पैक्ट SUV थार रॉक्स से कई डिज़ाइन और स्टाइलिंग लेगी जैसे कि गोल हेडलैम्प्स. इसमें महिंद्रा का नया लोगो, नया बम्पर और फॉग लैंप असेंबली और ज्यादा स्ट्रेट नोज वाला अलग डिज़ाइन वाला ग्रिल होगा. SUV में नए फ्लश फिटिंग डोर हैंडल्स, नए मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील्स, अधिक प्रमुख बॉडी क्लैडिंग, सक्वायर व्हील आर्च, छोटे ओवरहैंग्स, टेलगेट पर लगे स्पेयर व्हील और नए वर्टिकल स्टैक्ड टेललैंप्स भी होंगे.

Share:

  • पायलट ने रोकी लंदन जाने वाली फ्लाइट, दिल्ली एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला

    Thu Jul 31 , 2025
    नई दिल्ली: इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) पर गुरुवार को एक बड़ा हादसा टल गया. एयर इंडिया (Air India) की लंदन (London) जा रही फ्लाइट (Flight) AI2017 को टेक-ऑफ से ठीक पहले रोक दिया गया. वजह थी, टेक्निकल प्रॉब्लम (Technical Problem) का शक. यह फ्लाइट बोइंग 787-9 विमान की थी और टर्मिनल-3 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved