img-fluid

महुआ मोइत्रा एक्शन में, SEBI प्रमुख के खिलाफ लोकपाल में शिकायत दर्ज

September 13, 2024

नई दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा फिर एक्शन में दिख रही हैं. महुआ मोइत्रा ने गुरुवार को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. लोकपाल में दर्ज शिकायत में उन्होंने सेबी चेयरपर्सन पर”अनुचित आचरण” और “बदला लेने की व्यवस्था” का आरोप लगाया है. महुआ मोइत्रा ने शिकायत दर्ज कर कहा कि माधबी पुरी-बुच के खिलाफ मेरी लोकपाल शिकायत इलेक्ट्रॉनिक और भौतिक रूप में दर्ज की गई है.

महुआ मोइत्रा ने कहा कि 30 दिनों के भीतर लोकपाल को जांच करनी होगी. फिर लोकपाल को प्रारंभिक जांच और पूर्ण एफआईआर जांच के लिए ईडी और सीबीआई को भेजना होगा. महुआ ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि इसमें शामिल हर इकाई को बुलाने और हर लिंक की जांच करने की जरूरत है. शिकायत में अप्रैल 2017 से अक्टूबर 2021 तक सेबी के पूर्णकालिक सदस्य के रूप में और उसके बाद मार्च 2022 से अध्यक्ष के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान बुच के कथित कदाचार पर प्रकाश डाला गया.


महुआ मोइत्रा ने लोकपाल को लिखा पत्र
उन्होंने लिखा कि माधबी पुरी बुच को अप्रैल 2017 से अक्टूबर 2021 तक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय आयोग के पूर्णकालिक सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया था और उसके बाद मार्च 2022 में सेबी के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था.

हालांकि, आने वाले खुलासों के आधार पर ऐसा प्रतीत होता है कि बुच एक सिलसिलेवार अपराधी हैं, जो ऐसे कार्यों में लगी हुई हैं जो एक लोक सेवक की ओर से अनुचितता का कारण बनती हैं और बदले में बदले की व्यवस्था में भी शामिल हुई हैं, जो संभावित रूप से भारत के राष्ट्रीय हितों के लिए खतरा है.

मोइत्रा की शिकायत में सेबी में सेवा के दौरान बुच को आईसीआईसीआई बैंक और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल से नियमित आय प्राप्त होने पर भी चिंता जताई गई. मोइत्रा ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 के तहत उल्लंघन की जांच की मांग की है.

Share:

  • रूस नए खतरों के आधार पर "उचित फैसले" लेने के लिए मजबूर होगा - रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन

    Fri Sep 13 , 2024
    मॉस्को । रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) ने कहा कि नए खतरों के आधार पर (Based on new Threats) रूस “उचित फैसले” लेने के लिए मजबूर होगा (Russia will be forced to take “Appropriate Decisions”) । पुतिन ने कहा कि यूक्रेन को लंबी दूरी के हथियार मुहैया कराने से पश्चिमी देशों के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved