
नई दिल्ली । कोलकाता(Kolkata) के लॉ कॉलेज (Law College)की छात्रा संग गैंगरेप(gang rape with student) मामले में टीएमसी नेताओं(TMC leaders) के विवादास्पद बयान(Controversial statements) से मामला गरमाने लगा है। पहले टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी और अब पार्टी के विधायक मदन मित्रा ने विवादास्पद बयान दिया है। इसको लेकर महुआ मोइत्रा ने दोनों नेताओं को कड़ी फटकार लगाई है। मोइत्रा ने इसको लेकर एक्स पर पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने लिखा है कि हर पार्टी में महिलाओं से नफरत करने वाले लोग हैं। लेकिन ममता बनर्जी की पार्टी ऐसे नेताओं को बर्दाश्त करने वाली नहीं हैं। उन्होंने लिखा कि टीएमसी में अगर कोई नेता गलत बात करता है हम उसे फटकार लगाने से पीछे नहीं हटते हैं।
महुआ मोइत्रा ने क्या लिखा
महुआ मोइत्रा ने गैंगरेप पर दिए बयान को लेकर अपने पार्टी नेताओं को लताड़ लगाई है। महुआ ने कहाकि भारत के तमाम दलों में स्त्रीद्वेष है। लेकिन टीएमसी को अलग क्या बनाता है कि हम ऐसे बयान देने वालों की निंदा करते हैं, चाहे वो कोई भी हो। मोइत्रा ने अपनी पोस्ट को टीएमसी के की पोस्ट में टैग किया है, जिसमें पार्टी ने आधिकारिक रूप से अपने दोनों नेताओं के बयान को खारिज किया है। इस बयान में टीएमसी ने कहा है कि कल्याण बनर्जी और मदन मित्रा ने जो बयान दिए, यह उनके निजी विचार हैं। पार्टी इस बयान से कोई इत्तेफाक नहीं रखती है। एक्स पर जारी इस बयान में कहा गया है कि टीएमसी महिलाओं के खिलाफ अपराध को लेकर जीरो टॉलीरेंस की नीति रखती है। इस घृणित अपराध में शामिल सभी दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
क्या बोले थे कल्याण बनर्जी-मदन मित्रा
गौरतलब है कि टीएमसी के कल्याण बनर्जी ने शुक्रवार को कहा था कि अगर एक दोस्त अपने दोस्त के साथ बलात्कार करता है, तो आप सुरक्षा कैसे सुनिश्चित कर सकते हैं? क्या विद्यालयों में पुलिस होगी? यह छात्रों द्वारा एक अन्य छात्रा के साथ किया गया था। उसकी (पीड़िता की) सुरक्षा कौन करेगा? वहीं, दूसरी तरफ टीएमसी विधायक मदन मित्रा ने कहाकि अगर वह लड़की उस जगह गई ही न होती तो यह घटना होती ही नहीं। उन्होंने कहाकि लड़की को अकेले कॉलेज जाने से बचना चाहिए था। मित्रा ने कहाकि इस घटना से लड़कियों को यह संदेश गया है कि अगर महाविद्यालय बंद होने पर कोई उन्हें बुलाता है तो मत जाइए, इससे कुछ अच्छा नहीं होगा। अगर वह लड़की वहां नहीं गई होती तो यह घटना नहीं होती।
टीएमसी से तमाम लोग जुड़े हैं
मदन मित्रा ने कहाकि अगर वह लड़की उस जगह गई ही न होती तो ऐसा कुछ नहीं होता। अगर उसने वहां पर जाने से पहले किसी को बता दिया होता, कुछ दोस्तों को जानकारी दे दी होती तब भी इस घटना से बचा जा सकता था। मित्रा ने आगे कहाकि आरोपी ने हालात का फायदा उठाया। उन्होंने कहाकि टीएमसी एक बहुत बड़ी पार्टी है। कोई न कोई किसी न किसी रूप में तृणमूल कांग्रेस से जुड़ा हुआ है। तमाम लोग हमारे साथ फोटो खिंचवा लेते हैं। अब किसी के दिमाग में क्या चल रहा है यह तो कोई साइकोलॉजिस्ट ही बता सकता है।
चार हो चुके हैं गिरफ्तार
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता स्थित एक विधि महाविद्यालय की प्रथम वर्ष की छात्रा से इस सप्ताह की शुरुआत में गैंगरेप की घटना सामने आई है। इस मामले में मुख्य आरोपी मोनोजीत मिश्रा है, जिसकी सत्ताधारी दल से करीबी बताई जा रही है। मामले में पुलिस ने शनिवार को चौथे आरोपी एक सुरक्षा गार्ड को गिरफ्तार किया।अधिकारियों ने यह जानकारी दी। घटना को लेकर बढ़ते जन आक्रोश के बीच कोलकाता पुलिस ने मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved