img-fluid

बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची महुआ मोइत्रा, चुनाव आयोग पर लगाया ये आरोप

July 06, 2025

डेस्क: तृणमूल कांग्रेस (Congress) की सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) ने बिहार चुनाव (Bihar Election) के 4 महीने पहले होने वाले मतदाता सूची (Voter List) के विशेष गहन पुनरीक्षण के लिए भारत के चुनाव आयोग (Election Commission) के आदेश को लेकर विरोध जताया. उन्होंने इस आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट ( Supreme Court) का दरवाजा खटखटाया है. याचिका में मोइत्रा ने कहा कि संविधान के प्रावधानों को तोड़ते हुए बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) किया जा रहा है और मैं इस आदेश को रद्द करने की मांग करती हूं.


संविधान के अनुच्छेद 32 के तहत मोइत्रा ने कोर्ट में याचिका दायर की. बिहार में मतदाता सूचियों की एसआईआर संविधान के अनुच्छेद 14, 19(1)(ए), 21, 325, 328 और जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 और मतदाताओं के पंजीकरण (आरईआर) नियम, 1960 के प्रावधानों का उल्लंघन किया जा रहा है, इसलिए उन्होंने इस आदेश को रद्द करने की मांग की गई है. मोइत्रा का कहना है कि इससे बिहार के मतदाताओं का हक छिन जाएगा. साथ ही लोकतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कमजोर पड़ जाएगा.

महुआ मोइत्रा ने इस याचिका में अन्य राज्यों में मतदाता सूचियों की एसआईआर के लिए इसी तरह के आदेश जारी करने से रोकने का निर्देश देने की भी मांग की. मोइत्रा की वकील अधिवक्ता नेहा राठी ने कोर्ट में याचिका दायर की. इस याचिका में कहा गया है कि एसआईआर आदेश में माता-पिता या दोनों की नागरिकता के प्रमाण सहित नागरिकता के दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है. ऐसा ना करने पर उन्हें मतदाता लिस्ट से बाहर कर दिया जाएगा.

Share:

  • ब्रिटेन के F-35B फाइटर जेट की मरम्मत के लिए केरल पहुंचे 24 एक्सपर्ट, करेंगे प्लेन की जांच

    Sun Jul 6 , 2025
    डेस्क: यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom) के रॉयल एयर फोर्स (Royal Air Force) का एक एयरबस A400M एटलस विमान रविवार (6 जुलाई) को केरल (Kerala) के तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट (Thiruvananthapuram Airport) पर लैंड हुआ है. इस विमान में यूनाइटेड किंगडम से 24 लोगों की एक टीम आई है, जो पिछले महीने भारत के तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर इमरजेंसी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved