img-fluid

असम राइफल्स काफिले पर हमले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, हथियार भी बरामद

September 24, 2025

इंफाल। मणिपुर (Manipur) में 19 सितंबर को असम राइफल्स (Assam Rifles) के काफिले पर हुए घात लगाकर हमले के मुख्य आरोपी (Main Accused) को सुरक्षा बलों (Security Forces) ने गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है। इस हमले में असम राइफल्स के दो जवान शहीद हो गए थे और पांच अन्य घायल हुए थे। मणिपुर के पुलिस महानिदेशक राजीव सिंह ने बुधवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर इंफाल वेस्ट, बिष्णुपुर जिला पुलिस, 33 असम राइफल्स और अन्य सुरक्षा बलों ने बुधवार तड़के करीब एक बजे कामेंग इलाके में विशेष अभियान चलाया गया।


इस दौरान 47 वर्षीय खोमद्राम ओजित सिंह उर्फ केइलाल को पकड़ा गया। पुलिस की पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह पीएलए का जमानत पर बाहर आया सदस्य है और सीधे तौर पर 19 सितंबर के हमले में शामिल था। उसकी निशानदेही पर हमले में इस्तेमाल किए गए बड़ी संख्या में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी असम राइफल्स कर्मियों पर गोलीबारी करने के बाद, अन्य व्यक्तियों के साथ लोकतक झील की ओर भाग गया और अपने हथियार और गोला-बारूद को एक गुप्त स्थान पर छिपा दिया था। पुलिस ने बताया कि बाकी आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी है।

Share:

  • जम्मू-कश्मीर की चार राज्यसभा सीटों पर उपचुनाव का एलान, जानें कब होगा मतदान और मतगणना

    Wed Sep 24 , 2025
    डेस्क। चुनाव आयोग (Election Commission) ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) की खाली पड़ी चार राज्यसभा सीटों (Rajya Sabha Seats) पर चुनाव का एलान कर दिया है। आयोग ने इससे जुड़ी जानकारी साझा करते हुए कहा कि चारों सीटों पर मतदान (Voting) और मतगणना (Counting) 24 अक्तूबर को ही पूरी कर ली जाएगी। गौरतलब […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved