
- समीक्षा बैठक में निगमायुक्त ने अधिकारियों को दिए निर्देश
जबलपुर। मध्यप्रदेश शासन की मंशा है कि अधिकारी कर्मचारी नागरिकों के प्रति संवेदनशील रहें और उनके अंदर सेवा का भाव भरा रहे। शासन द्वारा 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक वार्डों के अलावा मुख्यालय कार्यालय के साथ सभी कार्यालयों में भी विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाकर कार्यालयों को आदर्श कार्यालय के रूप में स्थापित करने की मंशा है, ताकि वहॉं काम कराने आने वाले नागरिकों को सम्मान मिले और उनके कार्य आसानी से सुगमतापूर्वक हो सके। शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू एवं निगमायुक्त रामप्रकाश अहिरवार द्वारा सभी बिन्दुओं पर चर्चा की गयी और चर्चा के उपरांत निर्णय लिया गया कि नगर निगम मुख्यालय कार्यालयों से लेकर सभी संभागीय कार्यालयों को व्यवस्थित और सुसज्जित कराया जायेगा। इसके लिए निगमायुक्त ने मुख्यालय के सभी विभागीय प्रमुखों के साथ 16 संभागीय अधिकारियों की बैठक ली और शासन से प्राप्त दिशा निर्देशों तथा उनकी मंशा से अवगत कराते हुए निर्देशित किया कि 31 अक्टूबर तक सभी कार्यालयों में स्वच्छता से दिव्यता की ओर बढऩे के लिए व्यवस्थित और सुसज्जित कार्यालय बनाएॅं।
कार्यालयों में आने वाले नागरिकों के प्रति संवेदनशील रहकर सेवाभाव प्रदर्शित करें। निगमायुक्त ने बैठक के दौरान निर्देशित किया कि सभी विभागीय प्रमुख एवं संभागीय अधिकारी कार्यालयों में रखे अनावश्यक वस्तुएॅं, टूटी-फूटी सामग्री का भी विनिष्टिकरण कराएॅं और कार्यालयों को स्वच्छ, साफ सुथरा रखें, वहॉं पर आने वाले नागरिकों के लिए भी बैठने की व्यवस्था, स्वच्छ पयेजल की व्यवस्था के साथ सेवाभाव को विकसित किया जाये, और उत्तम प्रसाधन केन्द्र की व्यवस्था बनाएॅं ताकि संस्था के प्रति एक आदर्श संदेश प्रसारित हो सके। निगमायुक्त ने ई-कचरे को भी वैज्ञानिक पद्धति से प्रबंधन करने के निर्देश प्रदान किये। स्वच्छता पखवाड़ा की जानकारी देते हुए निगमायुक्त ने बताया कि उत्कृष्ट कार्यालयों को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया जायेगा।
ये दिए निर्देश
- सभी संभागीय अधिकारी देखेगें स्वच्छता के कार्य
- आगामी मंगलवार को सभी संभागीय कार्यालयों में की जायेगी जनसुनवाई
- लंबित फाइलों का निराकरण करें
- दीपावली के पूर्व सभी स्ट्रीट लाइट, फाउंटेन, और प्रमुख मार्गो के डिवाइडर हो जाएॅं व्यवस्थित
- हॉंका गैंग की कार्रवाई हो प्रतिदिन
- निगम की आय बढ़ाने पर सभी अधिकारी दें ध्यान, अन्यथा होगी सख्त कार्रवाई