img-fluid

ग्वालियर एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, एयर इंडिया की फ्लाइट में तकनीकी खराबी

August 16, 2025

ग्वालियर: ग्वालियर एयरपोर्ट (Gwalior Airport) पर बड़ा हादसा टल गया है. एयर इंडिया (Air India) की फ्लाइट (Flight) में तकनीकी खराबी (Technical Fault) आ गई, जिससे प्लेन की लैंडिंग (Landing) में दिक्कत आने लगी. प्लेन में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि लैंडिंग के समय फ्लाइट अचानक झटके खाने लगी, जिससे यात्रियों में दहशत फैल गई. यह प्लेन बंगलुरु से ग्वालियर आ रहा था. लैंडिंग के समय ही इसमें तकनीकी खामी आ गई.


हालांकि, पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए विमान को पहले प्रयास में सुरक्षित नहीं उतारा. फिर दूसरे अटेम्प्ट में सुरक्षित लैंडिंग कराई जा सकी. प्लेन की लैंडिंग के बाद यात्रियों ने राहत की सांस तो ली, लेकिन एयरलाइन की सर्विस पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए. यात्रियों का आरोप है कि तकनीकी खामी के चलते उनकी जान जोखिम में थी और विमान कंपनी ने सुरक्षा इंतजामों में लापरवाही बरती है.

एयरपोर्ट पर मौजूद यात्रियों का कहना था कि बहुत बुरी लैंडिंग थी. पहले प्रयास में प्लेन नहीं लैंड हो पाया तो नीचे आने के बाद पाइलट ने दोबारा टेक ऑफ किया. इस घटना से रोंगटे खड़े हो गए. हम लोगों की जान पर बन आई थी. ये बड़ी लापरवाही है. वहीं एक यात्री ने बताया, प्लेन पूरा एक तरफ झुक गया था.

Share:

  • अमृत उद्यान में प्लूमेरिया गार्डन, बरगद ग्रोव और बैबलिंग ब्रूक का उद्घाटन किया राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने

    Sat Aug 16 , 2025
    नई दिल्ली । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने अमृत उद्यान में (In Amrit Udyan) प्लूमेरिया गार्डन, बरगद ग्रोव और बैबलिंग ब्रूक (Plumeria Garden, Banyan Grove and Babbling Brook) का उद्घाटन किया (Inaugurated) । राष्ट्रपति भवन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया के एक्स अकाउंट पर शनिवार को दी गई जानकारी के अनुसार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved