
छपरा: बड़ी खबर छपरा से है जहां एक बड़ा रेल हादसा टल गया है. मिली जानकारी के अनुसार, मालगाड़ी का कपलिंग टूटने से इंजन सहित 9 डिब्बे 10 किलोमीटर आगे निकल गया. बताया जा रहा है कि मालगाड़ी बड़ागोपाल स्टेशन से छपरा की ओर जाने के लिए खुली थी, लेकिन 32 बोगियां बड़ा गोपाल स्टेशन पर रह गईं और 9 बोगी गोल्डनगंज स्टेशन पहुंच गई. जब ड्राइवर को इसका एहसास हुआ तब ट्रेन को रोका गया.
बता दें कि इससे पहले बीते 8 नवंबर को सोनपुर छपरा रेल सेक्शन के बड़ा गोपाल स्टेशन पर ही अप बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस के पहियों से अचानक धुआं निकलने लगी थी. धुआं निकालने की खबर पर ट्रेन के चालक में ट्रेन में ब्रेक लगा दी इस घटना के बाद अपराध अपनी मच गई थी. धुआं पैंटी कार बोगी की ब्रेक बाइंडिंग से निकल रही थी.
बताया जा रहा है कि धुआं निकलने की जानकारी हुई तो रे कर्मियों ने इस बात की सूचना सोनपुर कंट्रोल को दी. सूचना मिलते ही रेल विभाग में में हड़कंप मच गया और रेलकर्मियों ने अग्निशमन यंत्र से आग बुझाने का प्रयास किया. मौके पर काफी अफरातफरी मच गई थी. हालांकि, काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved