img-fluid

सूरवाल बांध में नाव पलटने से बड़ा हादसा, कई लोग डूबे, 4 को बचाया गया

August 22, 2025

नई दिल्ली: राजस्थान (Rajasthan) के सवाईल माधोपुर (Sawai Madhopur) के सूरवाल बांध में नाव पलटने से बड़ा हादसा हो गया. नाव में 8 से 10 सवार थे. बांध की चादर की लपेटे में आने के बाद ये हादसो हो गया. अभी तक 3 से 4 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है. बाकी लोगों को निकालने के लिए एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की लेकिन वो सिर्फ 3 से 4 लोगों को ही निकाल सके.

सवाई माधोपुर में नाव पलटने से करीब 10 लोग सूरवाल बांध में डूब गए. वहीं मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने लोगों को बचाने की कोशिश की. लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद 3 से 4 लोगों को बाहर निकला सके. स्थानीय लोगों ने बताया कि बाकी लोगों को पता नहीं चल सका है. सभी को बाहर निकालने के लिए कोशिश की गई, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी.


ग्रामीणों के मुताबिक हादसा उस वक्त हुआ जब नाव अचानकर बांध की चादर के लपेटे में आ गई. चार लोगों को इस हादसे में बाहर निकाल लिया गया है. बाकी लोगों को कुछ पता नहीं चल सका. ग्रामीणों ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलते ही काफी लोग मौके पर पहुंचे थे लेकिन सभी लोगों को निकाला नहीं जा सका. नाव और बचे हुए लोगों का कुछ पता नहीं चल सका है. लोगों को बाहर निकालने और उनका पता लगाने के लिए NDRF की टीम मौके पर मौजूद है.

मौके पर ग्रामीणों और पुलिस के साथ एनडीआरएफ की टीम लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है. हादसे के बाद इलाके में दहशत और अफरा-तफरी का माहौल है. प्रशासन और पुलिस के एक अधिकार ने बताया कि लोगों का पता लगाने और बाहर निकालने के लिए राहत और बचाव का काम जारी है. वहीं सूरवाल बांध में नाव पलटने की सूचना मिलने के बाद जिला कलेक्टर सहित अन्य अधिकारी और बचाव दल मौके पर पहुंचे हैं.

Share:

  • बिहार के सभी 12 राजनीतिक दल एसआईआर मामले में मसौदा मतदाता सूची से बाहर किए गए लोगों की सहायता करें - सुप्रीम कोर्ट ने

    Fri Aug 22 , 2025
    नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने कहा कि बिहार के सभी 12 राजनीतिक दल (All 12 political parties of Bihar) एसआईआर मामले में (In SIR case) मसौदा मतदाता सूची से बाहर किए गए लोगों की सहायता करें (Should help those excluded from Draft Voter List) । कोर्ट ने एसआईआर मामले में बिहार के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved