img-fluid

छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसा, 50 फीट गहरी खाई में गिरी बस, 3 की मौत, 50 से ज्यादा घायल

May 15, 2025

बलरामपुर: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बलरामपुर (Balrampur) में दर्दनाक हादसा हुआ है. जहां बारातियों से भरी बस 50 फीट गहरी खाई में गिर गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और राहत बचाव की टीम ने तेजी दिखाई. हादसा इतना भयानक था कि 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, 50 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं.

दरअसल, यह दर्दनाक सड़क हादसा बलरामपुर जिले के चांदो थाना क्षेत्र के कंठी घाट में हुआ है. जहां बारातियों से भरी बस 50 फीट गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मरने वालों में एक बच्ची, एक युवक और एक महिला शामिल हैं. इस हादसे में 50 के करीब लोग घायल बताए जा रहे हैं. जिनमें 7 की हालत गंभीर है. घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल बलरामपुर भेजा गया है. वहीं, गंभीर रूप से घायलों को मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया है.


जानकारी के मुताबिक, बारातियों से भरी यह बस शंकरगढ़ से झारखंड के लिए निकली हुई थी. बस ने लगभग 50 किलोमीटर का सफर भी तय कर लिया था. बस जब कंठी घाट से नीचे उतरने लगी, इसी दौरान बस ने अनियंत्रित हो गई और करीब 50 फीट गहरी खाई में जा गिरी. सुनसान इलाका होने के चलते पुलिस और स्थानीय लोगों को काफी देर बात इसकी सूचना मिली.

घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम एक्टिव हुई. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही खुद कलेक्टर भी वहां पहुंचे और स्वास्थ्य सुविधा की जानकारी लेते हुए बेहतर सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं. जानकारी के मुताबिक, 56 घायलों की एंट्री जिला अस्पताल में दर्ज हो चुकी है. वहीं, तीन लोगों की मौत हुई है. जिला अस्पताल में जो भी स्वास्थ्य की सुविधाएं हैं, उसे बेहतर तरीके से घायलों को देने की कोशिश की जा रही है.

Share:

  • तुर्किए में भूकंप के तेज झटके महसूस किए, इतनी थी तीव्रता

    Thu May 15 , 2025
    नई दिल्ली: तुर्किए (Turkiye) में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.2 मापी गई है. तुर्किए की जमीन बार-बार कांपती रही है. कभी हल्के झटकों से तो कभी विनाशकारी जलजलों ने तुर्किए को तबाह किया है. इसकी वजह ये है कि तुर्किए एनाटोलियन प्लेट पर स्थित है, जो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved