
पुंछ। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले (Poonch district of Jammu and Kashmir) में मंगलवार शाम को बड़ा हादसा हो गया. अधिकारियों ने बताया कि जिले के मेंढर क्षेत्र के बलनोई इलाके में सेना का एक वाहन रास्ता भटक कर खाई में गिर गया. बताया जा रहा है कि इस घटना में कई सैनिक घायल हुए हैं. सूचना मिलते हुए सेना के अधिकारी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर घायल जवानों को अस्पताल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी. इलाज के दौरान 5 जवानों की मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि इस गाड़ी में 8 से 9 जवान सवार थे, जिनमें से 5 की मौत हो गई है और बाकियों का इलाज किया जा रहा है. नीलम मुख्यालय से बलनोई घोरा पोस्ट की ओर जा रही 11 एमएलआई की सैन्य गाड़ी घोरा पोस्ट पर पहुंचते ही दुर्घटनाग्रस्त हो गई. गाड़ी करीब 300-350 फीट गहरी खाई में गिर गई. सूचना मिलते ही 11 एमएलआई की त्वरित प्रतिक्रिया टीम (क्यूआरटी) मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया.
भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कोर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा “#WhiteKnightCorps के सभी रैंक के जवान पुंछ सेक्टर में ऑपरेशनल ड्यूटी के दौरान एक वाहन दुर्घटना में पांच बहादुर सैनिकों की दुखद मौत पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं. बचाव अभियान जारी है, और घायल कर्मियों को चिकित्सा देखभाल मिल रही है.”
पिछले महीने हुई एक ऐसी ही दुर्घटना में जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में एक सैन्यकर्मी की मौत हो गई थी और एक अन्य घायल हो गया था. यह दुर्घटना 4 नवंबर को कालाकोट के बडोग गांव के पास हुई थी, जिसमें नायक बद्री लाल और सिपाही जय प्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गए थे और उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया था.
हालांकि, लाल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं 2 नवंबर को भी जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में एक कार के पहाड़ी सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर जाने से एक महिला और उसके 10 महीने के बेटे सहित तीन लोगों की मौत हो गई थी और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved