img-fluid

कोलकाता लेदर कॉम्प्लेक्स में बड़ा हादसा, मैनहोल साफ करते समय 3 मजदूर हुए लापता

February 03, 2025

नई दिल्‍ली । कोलकाता लेदर कॉम्प्लेक्स (Kolkata Leather Complex)में बड़ा हादसा हुआ है. मैनहोल में चमड़ा उद्योग (Leather industry in manhole)की गंदगी साफ करने के दौरान(while cleaning up the mess) एक मजदूर का पैर फिसल गया और वह 20 फीट गहरे नाले में जा गिरा. उसके पीछे खड़े दो अन्य मजदूर भी संतुलन खो बैठे और मैनहोल में गिर गए. तीनों मजदूर लापता हो गए हैं जिन्हें ढूंढने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

कोलकाता के लेदर कॉम्प्लेक्स में रविवार को मैनहोल की सफाई के दौरान तीन मजदूर गहरे नाले में गिरने के बाद लापता हो गए. पुलिस और बचाव टीम उन्हें खोजने की कोशिश में जुटी हुई है। ए‍क रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि मैनहोल में चमड़ा उद्योग की गंदगी जमी हुई थी, जिसे साफ करने के दौरान एक मजदूर का पैर फिसल गया और वह 20 फीट गहरे नाले में जा गिरा. उसके पीछे खड़े दो अन्य मजदूर भी संतुलन खो बैठे और मैनहोल में गिर गए.

लापता मजदूरों की पहचान फरजान शेख, हासी शेख और सुमन सरदार के रूप में हुई है. फिलहाल, कोलकाता नगर निगम और आपदा प्रबंधन बल के अधिकारी बचाव अभियान चला रहे हैं. अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि मैनहोल में उतरते समय मजदूरों ने सुरक्षा मास्क और अन्य जरूरी उपकरण पहने थे या नहीं. नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि ये मजदूर उनकी टीम का हिस्सा नहीं थे, किसी निजी औद्योगिक इकाई द्वारा नियुक्त किए गए थे।

बचाव अभियान जारी

घटना के बाद दमकल विभाग और आपदा प्रबंधन बल मौके पर पहुंचा और बचाव कार्य शुरू कर दिया है. स्थानीय प्रशासन इस मामले की जांच कर रहा है ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या सुरक्षा नियमों का उल्लंघन किया गया था। घटना के बाद से स्थानीय लोग और मजदूर संगठनों में रोष है. वो मजदूरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कड़े नियम लागू करने की मांग कर रहे हैं.

Share:

  • भिंड में धू-धूकर जलने लगी प्रिया गोल्ड बिस्कुट फैक्ट्री, चारों ओर मची भगदड़

    Mon Feb 3 , 2025
    भिंड। ममध्य प्रदेश के भिंड  भिंड (Bhind) जिले में आग लगने की बड़ी खटना सामने आई है। यहां के मालनपुर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित विक्रम फूड प्राइवेट लिमिटेड (Vikram Food Private Limited) की प्रिया गोल्ड बिस्कुट फैक्ट्री (Priya Gold Biscuit Factory) में रविवार को भीषण आग लग गई। आग लगने के कारण फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved