
नौगांव: छतरपुर (Chhatarpur) में शराब (Liquor) बनाने की फैक्ट्री (factory) में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया. इसमें 2 मजदूरों की मौत (2 laborers died) हो गई जबकि 3 गंभीर बताए गए हैं. यह हादसा नौगांव (Naugaon) की कॉक्स डिस्लरी (cox disley) की है. कॉक्स शराब बनाने की फैक्ट्री है. तीन गम्भीर रूप से घायल मजदूर नौगांव के सामुदायिक अस्पताल में भर्ती हैं. पुलिस और प्रशासन मौके पर मौजूद है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved