
मैहर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मैहर जिले (Maihar district) के ग्राम बठिया (Bathia village) में सोमवार सुबह एक हृदयविदारक हादसा हो गया। बारिश के पानी से लबालब भरे एक पुराने खदान के गहरे गड्ढे (Deep Pit) में डूबने से दो सगी बहनों की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। मौके पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार मृत बच्चियां पुष्पा कोल (10) और प्राची कोल (8) पिता पिंटू कोल की बेटियां थीं। दोनों बहनें सुबह करीब 10:30 बजे अपने घर के पीछे बने खदान के गड्ढे में नहाने के लिए गई थीं। खेलते-खेलते वे गड्ढे में उतर गईं, लेकिन पानी की गहराई का अंदाजा नहीं लगा सकीं और देखते ही देखते डूब गईं। काफी देर तक बच्चियों के न लौटने पर परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की। जब वे खदान के पास पहुंचे तो वहां बच्चियों के कपड़े पड़े हुए थे, जिससे अनहोनी की आशंका हुई। ग्रामीणों और परिजनों ने तत्परता दिखाते हुए गड्ढे में खोज शुरू की।
करीब आधे घण्टे की मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने दोनों बच्चियों के शव पानी से बाहर निकाले है। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई है। मौके पर नादन थाना प्रभारी केएस बंजारे अपनी टीम के साथ पहुंचे है। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मैहर सिविल अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में ले लिया है। इस हादसे ने फिर एक बार यह सवाल खड़ा कर दिया है कि खतरनाक खदानों और जलभराव वाले क्षेत्रों को सुरक्षित क्यों नहीं किया जाता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved