img-fluid

Mexico में बड़ा हादसा, बस पलटने से 3 बच्चों और 2 महिलाओं सहित 18 लोगों की मौत

October 07, 2023

मैक्सिको सिटी (Mexico City)। मैक्सिको (Mexico) में एक बार फिर बड़ा सड़क हादसा (Big road accident) हो गया। स्थानrय समयानुसार शुक्रवार तड़के मैक्सिको में एक बस पलट (Bus overturned) गई। हादसे में 18 लोगों की मौत (18 people died) हो गई। मृतकों में तीन बच्चे (three children), दो महिलाएं (two women) हैं। अधिकारियों की मानें तो अब तक कारणों की तलाश नहीं हो सकी है और अधिकतर मृतक प्रवासी थे।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ओक्साका राज्य के अटॉर्नी जनरल ने बताया कि सभी मृतक वेनेजुएला और हैती के रहने वाले हैं। हादसे में करीब 27 लोग घायल हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारी का कहना है कि घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। हादसे का कारण क्या था, इसकी जांच की जा रही है।


एक सप्ताह में दूसरा बड़ा हादसा
इसी सप्ताह की शुरुआत में मैक्सिको में रविवार तड़के बड़ा सड़क हादसा हो गया था। दक्षिणी मैक्सिको में एक ट्रक पलट जाने के कारण 10 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, करीब 25 लोग घायल हो गए थे। हादसा मैक्सिको के चियापास राज्य में हुआ था। विदेशी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नेशनल माइग्रेशन इंस्टीट्यूट (आईएनएम) ने घटना के बाद एक बयान जारी किया था। आईएनएम ने बयान में कहा कि चियापास के पिजीजियापन-टोनला हाइवे पर दुर्घटनाग्रस्त ट्रक 27 क्यूबाई नागरिकों को चोरी-छिपे लेकर जा रहा था। प्रथम दृष्टयता हादसे का कारण ओवर स्पीडिंग है। ट्रक तेज रफ्तार में था, इस दौरान चालक का नियंत्रण खो गया और ट्रक पलटी खा गया। हादसे के बाद से ड्राइवर फरार है। आईएनएम ने बताया कि मृतकों में एक नाबालिग सहित कुल 10 महिलाएं शामिल हैं।

Share:

  • गाजियाबाद : जाति में फर्जीवाड़ा, 5 भाईयों में 3 SC और 2 OBC, एक BJP के टिकट पर बन गया पार्षद

    Sat Oct 7 , 2023
    गाजियाबाद (Ghaziabad) । दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद जिले (Ghaziabad district) में प्रशासन की जांच में जातियों के फर्जीवाड़े (caste fraud) का एक अजब और हैरान करने वाले मामले का का खुलासा हुआ है। यहां एक पिता की पांच संतान हैं। इनमें से तीन के पास अनुसूचित जाति (एससी) और दो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved