img-fluid

MP में बड़ा हादसा, ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 3 बच्चों की मौत, 30 से अधिक लोग घायल

January 29, 2024

छतरपुर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर जिले (Chhatarpur district) में सोमवार को एक बड़ा हादसा घटित हुआ। धार्मिक स्थल जटाशंकर धाम (Jatashankar Dham) जा रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार 35 लोग हादसे का शिकार हो गए और तीन बच्चों की मौत हो गई। वहीं, 32 लोग इस पूरे हादसे में घायल हुए हैं, जिनमें से 10 की हालत गंभीर बनी हुई है। अन्य घायलों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है।

बक्सवाहा क्षेत्र जुझारपुरा गांव में रहने बाले ब्रजेश लोधी के घर नई ट्रैक्टर-ट्रॉली आई थी, जिसका पूजन पाठ कराने के लिए घर और गांव के करीब 35 लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार होकर जटाशंकर धाम जा रहे थे। तभी रास्ते में सामने से आ रही बाइक को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई।


हादसे में नम्रता लोधी (15 वर्षीय), रवि लोधी (10 वर्षीय) और दिव्या लोधी (12 वर्षीय) ने दम तोड़ दिया। उधर, इस भीषण सड़क हादसे में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्गों सहित करीब 32 लोग घायल हुए हैं। सूचना लगते ही बिजावर थाना क्षेत्र की पुलिस और स्वास्थ्य अमला मौके पर पहुंचा और सभी घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल में लाया गया। जहां पर डॉक्टरों की टीम सभी घायलों का इलाज कर रही है।

Share:

  • भारतीय खिलाड़ियों के किट बैग में मिली शराब, एयरपोर्ट पर पकड़ाए, होगी कार्रवाई

    Mon Jan 29 , 2024
    नई दिल्ली: भारतीय घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट (Indian domestic cricket tournament) के दौरान एक शर्मनाक मामला सामने आया है. अंडर-23 खिलाड़ियों के किट बैग से शराब की बोतलें मिली (Liquor bottles found in kit bags) हैं. इसके बाद खेल जगत में सनसनी मच गई है. अब इन खिलाड़ियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई (Disciplinary Action) होना तय […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved