
शिवपुरी: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शिवपुरी जिले (Shivpuri district) में बदरवास थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर स्थित स्काईलाइन होटल (Skyline Hotel) के पास आज एक बड़ा हादसा हो गया. गुना से शिवपुरी की ओर जा रही यात्रियों से भरी बस (नंबर MP07P 7787) अनियंत्रित होकर पलट गई. मौके पर लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, बस में करीब 40 से अधिक यात्री सवार थे.
खबर यह है कि हादसे में अब तक दो लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 35-40 यात्री घायल हुए हैं. सभी घायलों को तत्काल स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और पुलिस व एंबुलेंस ने तुरंत रेस्क्यू कार्य शुरू किया. हादसे की वजह का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है.
मिली सूचना के मुताबिक, बताया गया है कि अधिकांश यात्री नेपाल के रहने वाले हैं और धार्मिक यात्रा पर निकले थे. मौके पर क्रेन मंगवाई गई है ताकि यदि कोई व्यक्ति बस के नीचे फंसा हो तो उसे निकाला जा सके. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है और हाईवे पर कुछ देर के लिए जाम की स्थिति भी बन गई थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है और अपडेट लगातार जारी है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved