
काठमांडू: नेपाल (Nepal) के तनहुं जिले (Tanahu District) में मर्सयांगदी नदी (Marsyangdi River) में अचानक एक बस गिर गई, जिसके बाद चीख पुकार मच गई. बताया गया कि यह बस यूपी नंबर की थी और इसमें 40 यात्री सवार थे. अभी तक 14 लोगों के शव बरामद हुए हैं. तनहुं जिला पुलिस कार्यालय के डीएसपी दीप कुमार राय ने बताया कि यूपी एफटी 7623 नंबर प्लेट वाली बस नदी में गिर गई और नदी के किनारे पड़ी है.
फिलहाल, यात्रियों को रेस्क्यू करने का काम चल रहा है. बताया गया कि बस पोखरा से काठमांडू जा रही थी. यह हादसा तनहुआ जिले के ऐना पहारा में हुआ. हादसे के बाद से ही बचाव कार्य जारी है. हादसे की जानकारी मिलते ही सशस्त्र पुलिस बल नेपाल आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण स्कूल से सीनियर पुलिस अधीक्षक माधव पौडेल के नेतृत्व में 45 सशस्त्र पुलिस बल के जवानों की एक टीम पहले ही दुर्घटनास्थल पर पहुंच गई है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved