img-fluid

नाइजीरिया में बड़ा हादसा, फ्यूल टैंकर में ब्लास्ट होने से 18 लोगों की मौत

January 26, 2025

नई दिल्ली। नाइजीरिया (Nigeria) में एक फ्यूल टैंकर में जोरदार विस्फोट (Loud explosion) हो गया। इस ब्लास्ट में 18 लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग को बुझाने की कोशिश कर रही है। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास से लोगों को दूर रहने की सलाह दी है। एक हफ्ते पहले भी एक बड़ा हादसा हुआ था।

नेशनल रोड सेफ्टी एजेंसी के अनुसार, नाइजीरिया के दक्षिण-पूर्वी एनुगु राज्य में एक टैंकर का अचानक से ब्रेक फेल गया और ड्राइवर ने अपना कंट्रोल खो दिया। टैंकर ने एक्सप्रेसवे पर एक दर्जन से अधिक गाड़ियों को टक्कर मारी। इस हादसे में फ्यूल टैंकर में विस्फोट हो गया।


फेडरल रोड सेफ्टी कोर के प्रवक्ता ओलुसेगुन ओगुंगबेमाइड ने एक बयान में कहा कि टैंकर में विस्फोट होने से 18 लोगों की जान चली गई, जबकि 10 लोगों की जान बचा ली गई। उन्होंने कहा कि 18 लोग आग में इतनी बुरी तरह से जल गए हैं कि उनकी पहचान करना भी मुश्किल हो गया।

अफ्रीका के सबसे बड़े तेल उत्पादक देश नाइजीरिया में फ्यूल टैंकरों से जुड़ी दुर्घटनाएं आम हो गई हैं, जिसके लिए अधिकारी खराब सड़कों और लापरवाही से वाहन चलाने को जिम्मेदार ठहराते हैं। एक सप्ताह पहले देश के उत्तरी हिस्से में एक अन्य घटना में लगभग 100 लोग मारे गए थे।

Share:

  • ट्रक से ऑटो पर गिरे रेलवे ट्रैक के रॉड, 7 लोगों की मौत, कई घायल

    Sun Jan 26 , 2025
    नई दिल्ली: तेलंगाना (Telangana) के वारंगल में वारंगल-मामुनुरु रोड (Warangal-Mamunuru Road) पर भारत पेट्रोल पंप के पास एक लॉरी और दो ऑटोरिक्शा के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक बच्चे समेत 7 लोगों की मौत हो गई और 6 अन्य घायल हो गए. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसाररेलवे ट्रैक पर बिछाने के लिए इस्तेमाल किए जाने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved