img-fluid

सिक्किम में बड़ा हादसा, नदी में गिरी पर्यटकों से भरी गाड़ी, 1 की मौत, 8 लापता

May 30, 2025

गंगटोक। सिक्किम (Sikkim) के उत्तरी मंगन जिले (North Mangan District) में गुरुवार की रात हुए एक दर्दनाक हादसे में एक पर्यटकों से भरी एक गाड़ी तीस्ता नदी में जा गिरी। इस गाड़ी में 11 पर्यटक सवार थे। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, और 8 अन्य पर्यटक अभी लापता हैं। यह हादसा लाचेन-लाचुंग हाईवे पर मुन्सीथांग के पास हुआ, जहां वाहन करीब 1,000 फीट गहरी खाई में गिरकर तीस्ता नदी में समा गया।

मंगन के पुलिस अधीक्षक सोनम डेटचु भूटिया ने बताया कि बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 2 घायल लोगों को बचा लिया गया है और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। एक शव बरामद किया गया है, जबकि 8 पर्यटकों की तलाश जारी है।

सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, ’29 मई की रात चूबोमबु के पास हुए इस हादसे से मैं बहुत दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं।’ उन्होंने बताया कि पुलिस, ITBP, फायर और मेडिकल टीमें, और स्थानीय स्वयंसेवकों की मदद से तुरंत बचाव कार्य शुरू किया गया।


मुख्यमंत्री ने कहा, ‘NDRF की टीमें भी अब इस अभियान में शामिल हो गई हैं। हमारी सरकार पीड़ितों और उनके परिवारों को हर संभव मदद देने के लिए प्रतिबद्ध है। हम स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और बचाव कार्य के लिए सभी जरूरी संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इस दुख की घड़ी में हम सब एकजुट होकर प्रभावित लोगों का साथ दें।’ पुलिस ने इलाके को सील कर दिया है और पर्यटकों से इस रास्ते पर तब तक यात्रा न करने की अपील की है, जब तक स्थिति सामान्य न हो जाए। हादसे के कारण और मृतक व घायलों की जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

तीस्ता नदी सिक्किम और पश्चिम बंगाल की एक प्रमुख नदी है, जो हिमालय की गोद में शुरू होती है। यह नदी सिक्किम के खूबसूरत पहाड़ों और घाटियों से होकर बहती है और अपने रास्ते में कई गांवों और कस्बों को जोड़ती है। तीस्ता अपनी तेज धारा और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए मशहूर है, लेकिन यह अपने खतरनाक रास्तों के लिए भी जानी जाती है। बरसात के मौसम में इसका जलस्तर बढ़ जाता है, जिससे आसपास के इलाकों में खतरा बढ़ जाता है। पर्यटकों के बीच तीस्ता नदी रिवर राफ्टिंग और प्राकृतिक नजारों के लिए भी बहुत लोकप्रिय है।

Share:

  • इंजीनियर के घर मिला 2 करोड़ कैश, 7 ठिकानों पर की गई छापेमारी

    Fri May 30 , 2025
    नई दिल्ली। उड़ीसा (Orissa) की राजधानी भुवनेश्वर में राज्य सरकार (state government) के एक अभियंता के घर से करोड़ों रुपये की नकदी और संपत्तियों के दस्तावेज जब्त किए हैं। ये कार्रवाई सतर्कता विभाग (Vigilance Department) द्वारा की गई है। जब अधिकारी छापे के लिए इंजीनियर के घर पहुंचे तो बैकुंठ नाथ सारंगी ने घबराकर नकदी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved