उज्जैन । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश प्रारंभ की गई माफिया एवं गुंडों के खिलाफ कार्यवाही जिले में जारी है । कलेक्टर आशीष सिंह एवम पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल के मार्गदर्शन में गुरूवार को जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा नगर निगम की सहायता से चिमनगंज थाने के नामी शराब तस्कर एवं सट्टेबाज बाप-बेटे पंकज बैस उर्फ अजय बैस पिता अशोक बैस तथा अशोक बैस पिता अजयसिंह बैस के दो अलग अलग अवैध मकान बजरंग नगर पंवासा में थे, को तोड़ दिया गया है ।
पंकज उर्फ अजय पर चिमनगंज थाने में विभिन्न धाराओं में कुल 12 प्रकरण दर्ज हैं । जुआ एक्ट, सट्टा एक्ट, धारा 354,452, 323,34 आदि में अपराधी अजय बैस क्षेत्र में आतंक का पर्याय बन चुका था। इसी तरह अशोक बैस पर विभिन्न धाराओं में कुल 4 केस दर्ज हैं ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved