
इंदौर। शहर के लसुड़िया क्षेत्र में ट्रेडमार्क और कॉपीराइट उल्लंघन के एक मामले में कमर्शियल कोर्ट के सख्त रुख के बाद गुरुवार को प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। कोर्ट के आदेश पर पुलिस बल की मौजूदगी में बॉम्बे हॉस्पिटल के पास स्थित ‘अन्नी फिटनेस क्लब’ को पूरी तरह सील कर दिया गया है। यह पूरी कानूनी लड़ाई ‘अन्नी’ (Anni) ब्रांड नाम के अनधिकृत उपयोग को लेकर थी।
क्या है पूरा विवाद?
हुकमाखेड़ी स्थित ‘अन्नी इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड’ के संचालक कुमार मंघानी ने कमर्शियल कोर्ट में याचिका दायर की थी। मंघानी के अनुसार, ‘अन्नी’ नाम का ट्रेडमार्क और कॉपीराइट कानूनी रूप से उनकी कंपनी के पास रजिस्टर्ड है। इसके बावजूद, लसुड़िया क्षेत्र में एक अन्य पक्ष द्वारा इसी नाम से जिम का संचालन किया जा रहा था। इसे बौद्धिक संपदा अधिकारों (Intellectual Property Rights) का सीधा उल्लंघन बताते हुए कोर्ट से गुहार लगाई गई थी।
कोर्ट के आदेश पर एक्शन
इंदौर कमर्शियल कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए शिकायतकर्ता के पक्ष में आदेश जारी किए। आदेश के पालन के लिए कुमार मंघानी अपने वकीलों के साथ लसुड़िया थाने पहुंचे, जहाँ से पुलिस बल को साथ लेकर जिम पर कार्रवाई की गई।
कार्रवाई की मुख्य बातें
परिसर को किया गया सील: कोर्ट के निर्देशानुसार जिम के मुख्य प्रवेश द्वार को प्रशासन द्वारा सील कर दिया गया।
नाम पर डाला पर्दा: कार्रवाई के दौरान जिम के मुख्य बोर्ड पर लिखे ‘अन्नी फिटनेस क्लब’ नाम को काले कपड़े से ढंक दिया गया, ताकि ब्रांड नाम का प्रदर्शन तुरंत रोका जा सके।
क्षेत्र में हड़कंप: बॉम्बे हॉस्पिटल जैसे प्राइम लोकेशन पर हुई इस अचानक कार्रवाई से जिम संचालक और वहां आने वाले सदस्यों के बीच हड़कंप की स्थिति रही।

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved