
डेस्क: पटना-हावड़ा (Patna-Howrah) मेन लाइन के जसीडीह–झाझा रेल रूट (Railway Route) पर हुई मालगाड़ी दुर्घटना (Freight Train Accident) के बाद रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) ने बड़ी कार्रवाई की है. मंत्रालय ने आसनसोल मंडल की डीआरएम विनीता श्रीवास्तव (DRM Vineeta Srivastava) को तत्काल प्रभाव से ट्रांसफर कर दिया है. उन्होंने 5 महीने पहले ही अगस्त 2025 में आसनसोल डीआरएम का पदभार संभाला था. बिहार के जमुई जिले में पिछले हफ्ते हुई मालगाड़ी दुर्घटना के बाद पटना-हावड़ा मुख्य रेल रूट पर यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ था.
रेलवे बोर्ड की ओर से जारी आदेश के अनुसार अब सुधीर कुमार शर्मा आसनसोल रेल मंडल के नए डीआरएम होंगे. विनिता श्रीवास्तव भारतीय रेल यांत्रिक इंजीनियर सेवा की 1994 बैच और एससीआरए 1991 की अधिकारी हैं. इस हादसे की जांच के लिए रेलवे बोर्ड ने केंद्रीय संयुक्त सचिव स्तर के पांच अधिकारियों की टीम गठित की थी. इस हादसे के बाद हावड़ा-देहरादून कुंभ एक्सप्रेस (12369), सियालदह-बलिया एक्सप्रेस (13105), मोकामा-हावड़ा एक्सप्रेस (13030), जसीडीह-मोकामा मेमू (63571), किऊल-जसीडीह मेमू (63574), देवघर-झाझा मेमू (63297) और झाझा-देवघर मेमू (63298) सहित 20 से ज्यादा ट्रेनें रद्द की गई थी.
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved