img-fluid

पाकिस्तान सेना पर बॉर्डर के पास हुआ बड़ा अटैक, कर्नल-मेजर समेत 11 जवानों की मौत

October 08, 2025

डेस्क: पाकिस्तानी सेना (Pakistani Army) पर मंगलवार और बुधवार की रात बड़ा हमला (Major Attack) हो गया. तहरीक-ए-तालिबान (Tehreek-e-Taliban) पाकिस्तान के इस अटैक में पाकिस्तान के 11 सैनिक (Soldier) मारे गए. वहीं कई गंभीर रूप से घायल हुए हैं. मारे गए सैनिकों में 2 अधिकारी भी शामिल हैं. सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान सेना TTP के खिलाफ अफगानिस्तान बॉर्डर पर ऑपरेशन चला रही थी. इस दौरान मुठभेड़ हो गई. पाकिस्तानी सेना के साथ हुई मुठभेड़ में TTP के 19 लड़ाके भी मारे गए हैं.

दरअसल TTP के लड़ाकों ने घात लगाकर हमला किया. उत्तर-पश्चिमी कुर्रम जिले में पहले सड़क किनारे बम धमाके किए गए, इसके बाद गोलीबारी शुरू कर दी गई. पाकिस्तानी सेना ने एक बयान में कहा कि इस अभियान के दौरान आतंकियों को भी मार गिराया गया. पाकिस्तानी तालिबान के हमले में लेफ्टिनेंट कर्नल और मेजर रैंक के दो अधिकारियों भी मारे गए. लेफ्टिनेंट कर्नल जुनैद आरिफ ऑपरेशन का नेतृत्व कर रहे थे, उनके साथ मेजर तय्यब रहत भी ऑपरेशन का हिस्सा थे.


पाकिस्तानी नेता बिलाल अफरीदी ने मारे गए पाकिस्तानी सैनिकों के लिए एक्स पर पोस्ट भी शेयर की है. उन्होंने लिखा, ”लेफ्टिनेंट कर्नल जुनैद आरिफ (39) और मेजर तैयब रहत (33) ने नौ बहादुर सैनिकों के साथ शहादत हासिल की.”

इस हमले की जिम्मेदारी तहरीक-ए-तालिबान-पाकिस्तान (TTP) ने ली है. संगठन ने दावा किया कि उसके लड़ाकों ने काफिले पर हमला किया था. यह संगठन पाकिस्तान सरकार को गिराकर अपने सख्त इस्लामी शासन की स्थापना करना चाहता है. वहीं, पाकिस्तान का कहना है कि ये आतंकी अफगानिस्तान में प्रशिक्षण लेकर पाकिस्तान पर हमले करते हैं, हालांकि काबुल इस बात से बार-बार इनकार करता है.

Share:

  • BMC चुनाव: शिवसेना महिला आघाड़ी ने शुरू की खास तैयारी, इन वोटर्स पर रहेगा फोकस

    Wed Oct 8 , 2025
    मुंबई: मुंबई (Mumbai) में होने वाले निगम चुनाव (Corporation Elections) को ध्यान में रखते हुए शिवसेना (Shiv Sena) महिला मतदाताओं (Women Voters) के लिए विशेष रणनीति तैयार कर रही है. पिछले विधानसभा चुनाव में मुंबई में महिलाओं का मतदान प्रतिशत पुरुषों से अधिक रहा था. इसी को देखते हुए शिवसेना महिला आघाड़ी ने महिलाओं की भागीदारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved