img-fluid

फर्नीचर बनाने के कारखाने में भीषण आग

April 28, 2024

इंदौर। अरबिंदो अस्पताल के पीछे बरदरी रोड पर स्थित एक फर्नीचर बनाने के कारखाने में आज सुबह लगी भीषण आग के कारण लाखों का फर्नीचर जल गया। यही नहीं पास के दो अन्य गोदाम भी चपेट में आते-आते बचे। मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह 8 बजे के करीब ग्राम बरदरी स्थित फर्नीचर कारखाने में अचानक लग गई और देखते ही देखते आग ने उग्र रूप धारण कर लिया। बताया जा रहा है कि जिस जगह आग लगी, उससे कुछ ही दूरी पर इंडियन ऑयल के गोदाम हैं। यदि आग फैलती तो बड़ी घटना संभव थी। इसके अलावा पास ही कुछ और भी गोदाम बने थे, जो चपेट में आने से बच गए।


कचरे के ढेर में भी लगी आग
सावेर रोड के ए सेक्टर में एक कचरे के ढेर में भी सुबह-सुबह आग लगने की घटना हुई । बताया जा रहा है आसपास की फैक्ट्री से निकाल कचरा वहां डाला जाता है जिसके कारण बड़ा देर लग गया है। आग लगने के कारण चारों तरफ जहरीला धुआ फैल गया था। जिससे लोगों को परेशानी होती रही। फायर विकेट के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई।

Share:

  • चंदननगर कलाली के बाहर शराबियों में विवाद, पुलिस ने खदेड़ा

    Sun Apr 28 , 2024
    इन्दौर। चंदननगर कलाली के बाहर कल रात शराबियों में विवाद हो गया, जिसके चलते रोड एक घंटे तक जाम रहा। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और उनको खदेड़ा। इसके बाद जाम खुला। सरकार ने शराब दुकानों के अहाते तो बंद कर दिए हैं, लेकिन अब लोगों ने रोड को ही अहाता बना लिया है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved