
कन्नूर: केरल (Kerala) की कन्नूर सेंट्रल जेल (Kannur Central Jail) से सुरक्षा में चूक (Security Lapse) का एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां 23 वर्षीय महिला (Women) से बलात्कार और हत्या का दोषी गोविंदसामी (Govindasamy) उर्फ चार्ली थॉमस जेल की सलाखें काटकर फरार हो गया. हालांकि गनीमत ये रही कि कुछ ही घंटों के भीतर केरल पुलिस ने चार्ली थॉमस को दोबारा गिरफ्तार कर लिया.
गोविंदसामी उर्फ चार्ली थॉमस को सेंट्रल जेल की हाई सिक्योरिटी सेल में रखा गया था. बावजूद इसके वह कोठरी की लोहे की सलाखें काटकर फरार हो गया. जेल पुलिस के मुताबिक शुक्रवार (25 जुलाई, 2025) को सुबह करीब 7:15 बजे स्टाफ ने जब उसकी कोठरी खाली पाई, तब पूरे जेल परिसर में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में जेल प्रशासन द्वारा तलाश अभियान शुरू किया गया.
बता दें कि तमिलनाडु के विरुधाचलम का रहने वाला दिव्यांग गोविंदसामी एक आदतन अपराधी है, जिसके खिलाफ पहले भी चोरी और लूट के कई मामले दर्ज हैं. फरवरी 2011 में केरल पुलिस ने उसे एक 23 वर्षीय महिला के साथ बलात्कार और उसकी हत्या के मामले में गिरफ्तार किया था, जिसके बाद न्यायालय ने गोविंदसामी उर्फ चार्ली थॉमस को उम्रकैद की सजा सुनाई थी.
चार्ली थॉमस के कन्नूर सेंट्रल जेल से फरार होने की सूचना मिलते ही पुलिस ने तेजी से कार्रवाई की और कुछ ही घंटों में उसे फिर से गिरफ्तार कर लिया गया. ऐसे में पुलिस अब ये जांच कर रही है कि जेल से भागने की इस योजना में किसी अंदरूनी व्यक्ति की भूमिका थी या नहीं, अगर गोविंदसामी को जेल से भागने में और लोगों का भी नाम सामने आया तो उन आरोपियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved