
नई दिल्ली. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने गणतंत्र दिवस (Republic Day) की पूर्व संध्या पर सशस्त्र बलों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के 93 कर्मियों को वीरता पुरस्कार (Gallantry Awards) प्रदान करने की मंजूरी दी है. इनमें से 11 पुरस्कार मरणोपरांत दिए गए हैं. मेजर मंजीत और नायक दिलवर खान को कीर्ति चक्र (Kirti Chakra) से सम्मानित किया गया है. बता दें कि नायक दिलवर खान को मरणोपरांत कीर्ति चक्र से सम्मानित किया है. वहीं, 14 वीरों को शौर्य चक्र (Shaurya Chakra) प्रदान किए जाएंगे.
ऐसे प्रदान किए जाएंगे पुरस्कार
– 2 कीर्ति चक्र (1 मरणोपरांत),
– 14 शौर्य चक्र (3 मरणोपरांत),
– 1 बार टू सेना मेडल (गैलेंट्री),
– 66 सेना मेडल (वीरता) (7 मरणोपरांत)
– 2 नौसेना मेडल (वीरता)
– 8 वायुसेना मेडल (वीरता)
305 रक्षा अलंकरण प्रदान करने की मंजूरी
इसके अलावा राष्ट्रपति मुर्मू ने सशस्त्र बलों और अन्य कर्मियों को 305 रक्षा अलंकरण प्रदान करने की भी मंजूरी दी. इनमें 30 परम विशिष्ट सेवा मेडल, 5 उत्तम युद्ध सेवा मेडल, 57 अति विशिष्ट सेवा मेडल, 10 युद्ध सेवा मेडल, 1 बार टू सेना मेडल (कर्तव्य के प्रति निष्ठा), 15 वायुसेना पदक (कर्तव्य के प्रति समर्पण), 4 बार टू विशिष्ट सेवा मेडल और 132 विशिष्ट सेवा मेडल शामिल हैं.
मेजर मंजीत और नायक दिलवर खान को कीर्ति चक्र
पंजाब रेजिमेंट के मेजर मंजीत को अप्रैल 2024 में जम्मू-कश्मीर के सोपोर जिले में एक खुफिया आधारित ऑपरेशन के दौरान आतंकवादी को मार गिराने और फंसे हुए नागरिकों की जान बचाने के लिए कीर्ति चक्र से सम्मानित किया जाएगा.
वहीं, भारतीय सेना की आर्टिलरी रेजिमेंट के नायक दिलवर खान को मरणोपरांत कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया है. उन्होंने पिछले साल जुलाई में जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के लोगान इलाके में एक ऑपरेशन के दौरान अद्वितीय साहस का परिचय देते हुए एक आतंकवादी को मार गिराया था.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved