img-fluid

ट्रंप प्रशासन में बड़े फेरबदल, हटाए गए शीर्ष आव्रजन अधिकारी

February 22, 2025

वाशिंगटन । अमेरिका में अवैध प्रवासियों (illegal Immigrants) को देश से निकालने की प्रक्रिया तेज करने के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) ने इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एन्फोर्समेंट (ICE) के कार्यवाहक निदेशक केलिब विटेलो को उनके पद से हटा दिया है। मामले में होमलैंड सिक्योरिटी की प्रवक्ता ट्रिशिया मैकलॉघलिन ने शुक्रवार को बयान जारी कर बताया कि विटेलो अब प्रशासनिक पद पर नहीं रहेंगे, बल्कि सीधे तौर पर फील्ड ऑपरेशंस की निगरानी करेंगे। वह अब अवैध प्रवासियों की पहचान, गिरफ्तारी और निर्वासन की प्रक्रिया को देखेंगे, जो राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और गृह सुरक्षा मंत्री क्रिस्टी नोएम की प्राथमिकताओं में शामिल है।

क्यों हटाए गए केलिब विटेलो?
व्हाइट हाउस अधिकारियों का मानना है कि अवैध प्रवासियों को देश से बाहर निकालने की प्रक्रिया अपेक्षित गति से नहीं हो रही थी, जिसकी वजह से यह फैसला लिया गया। आईसीई के प्रमुख एजेंट टॉम होमैन के अनुसार, अमेरिका के अंदर गिरफ्तार किए जा रहे अवैध प्रवासियों की संख्या पिछले साल की तुलना में तीन गुना बढ़ी है, लेकिन यह अब भी ट्रंप प्रशासन की अपेक्षा से कम है। उन्होंने यह भी कहा कि अब बिना आईसीई नेतृत्व की मंजूरी के किसी भी अवैध प्रवासी को हिरासत से रिहा नहीं किया जाएगा।



शीर्ष सैन्य अधिकारी को भी हटाया गया
इसके अलावा, राष्ट्रपति ट्रंप ने शुक्रवार को अमेरिकी सेना के सबसे वरिष्ठ अधिकारी, ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के चेयरमैन जनरल सी. क्यू. ब्राउन को अचानक उनके पद से हटा दिया। जानकारी के मुताबिक, जनरल सीक्यू ब्राउन अमेरिकी सैन्य इतिहास में दूसरे अश्वेत अधिकारी थे, जो इस उच्च पद तक पहुंचे थे। उनका कार्यकाल यूक्रेन युद्ध और मध्य पूर्व में बढ़ते संघर्षों से निपटने में बीता।

ट्रंप ने सीक्यू ब्राउन को दिया धन्यवाद
राष्ट्रपति ट्रंप ने सोशल मीडिया पर उन्हें धन्यवाद देते हुए कहा, ‘वे एक अच्छे इंसान और बेहतरीन नेता हैं। मैं उनके और उनके परिवार के लिए उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।’

Share:

  • सुनील गावस्कर ने पकड़ी विराट कोहली की कमजोरी, मैच से पहले करना होगा सुधार

    Sat Feb 22 , 2025
    नई दिल्ली । भारत के पूर्व कप्तान(former india captain) और मौजूदा एक्सपर्ट सुनील गावस्कर (Expert Sunil Gavaskar)ने विराट कोहली की फॉर्म (Virat Kohli’s form)को लेकर चिंता जताई है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मुकाबले में विराट एक बार फिर बड़ा स्कोर बनाने से चूक गए और 22 के निजी स्कोर पर आउट हुए। कोहली इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved