
नई दिल्ली: चीन (China) में शी जिनपिंग (Xi Jinping) के उत्तराधिकारी को लेकर जारी चर्चा के बीच बड़ा उलटफेर हो गया है. चीनी सेना में दूसरे नंबर के पद पर काबिज वेइदोंग को पद से हटा दिया गया है. वेइदोंग चीन की कम्युनिष्ट पार्टी के पोलित ब्यूरो के मेंबर भी थे. उन्हें पोलित ब्यूरो से भी निष्कासित कर दिया गया है.
सरकार का कहना है कि वेइदोंग पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप थे, जिसके कारण उन्हें पद से हटाया गया है. वेइदोंग की तरफ से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. वेइदोंग को हटाने का फैसला ऐसे वक्त में लिया गया है, जब चीन में सरकार और पार्टी को लेकर एक अहम सालाना बैठक इस माह के अंत में प्रस्तावित है. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक वेइदोंग के अलावा 7 और ऐसे आर्मी के जनरल को सस्पेंड किया गया है, जिन पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं. इनमें केंद्रीय सैन्य आयोग के सदस्य मियाओ हुआ, हे होंगजुन और सीएमसी संयुक्त संचालन कमान केंद्र के वांग शियुबिन का नाम प्रमुख हैं.
हे वेइदोंग का जन्म चीन के फुजियान में साल 1957 में हुआ था. उन्होंने शुरुआती पढ़ाई-लिखाई अपने गांव के स्कूल से ही की. ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए वेइदोंग सेना स्कूल में पढ़ने आ गए. चीनी सेना के नानजिंग मिलिट्री स्कूल से उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की. इसके बाद वे सेना में शामिल हो गए. 2012 में शी जिनपिंग के सत्ता में आते ही वेइदोंग का कद्द बढ़ने लगा. 2013 में उन्हें पहले जिआंगसू सैन्य जिले के कमांडर का पद दिया गया. मार्च 2014 में वेइदोंग को शंघाई गैरिसन कमांड के कमांडर का पद सौंपा गया.
2016 में वेइदोंग के काम को देखते हुए जिनपिंग की सरकार ने उन्हें वेस्टर्न थिएटर कमांड ग्राउंड फोर्स की कमान सौंप दी. 2018 में उन्हें सेंट्रल लेवल पर तैनाती मिली. इसी साल उन्हें पूर्वी कमांड की भी कमान दी गई. 2022 में वेइदोंग को केंद्रीय सैन्य आयोग में उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग इसके अध्यक्ष होते हैं. चीन सेना में उपाध्यक्ष का पद काफी अहम होता है. राष्ट्रपति के बाद वेइदोंग ही सेना के सबसे प्रभावशाली थे.
वेइदोंग को सेना में डिप्टी बनाने के साथ-साथ जिनपिंग ने उन्हें पार्टी के पोलित ब्यूरो का मेंबर भी बनवाया. कहा जाता है कि दोनों में 2 साल तक सब कुछ ठीक रहा, लेकिन 2024 में रिश्ते खराब हो गए. इसके बाद से वेइदोंग लापता हो गए. अब चीन की सरकार ने आधिकारिक तौर पर वेइदोंग को हटाने का फैसला किया है. एक वक्त वेइदोंग को चीन के राष्ट्रपति का उत्तराधिकारी माना जाता था.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved