
बुलढाणा। महाराष्ट्र (Maharashtra) के बुलढाणा (Buldhana) में समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेसवे (Smridhi expressway) पर दिल दहला देने वाली घटना हुई है। 32 यात्रियों को ले जा रही एक बस में आग लग गई। इस दुर्घटना में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हैं। घायलों की स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है। न्यूज एजेंसी ने पुलिस के हवाले से यह जानकारी दी है। डिप्टी एसपी बाबूराव महामुनि ने कहा कि घायलों को बुलढाणा सिविल अस्पताल (Civil Hospital) में भर्ती कराया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि ये बस नागपुर से पुणे जा रही थी। तभी बुलढाना के पास यह बड़ा हादसा हुआ। बुलढाणा के डिप्टी एसपी बाबूराव महामुनि ने बताया कि बुलढाना में समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेसवे पर 32 यात्रियों को ले जा रही एक बस में आग लगने से कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। घायलों को बुलढाना सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है। ये घटना शनिवार तड़के 2 बजे हुई। बाद में बुलढाना के एसपी सुनील अदासाने ने मीडिया से कहा कि ये भीषण हादसा आज रात 1.25 बजे हुआ। हादसे का शिकार हुई बस पूना जा रही थी। इस बस में कुल 33 लोग सवार थे।
प्रत्यक्षदर्क्षियों ने बताया कि बस पहले नागपुर से औरंगाबाद की ओर जाने वाले रास्ते पर दाहिनी ओर एक लोहे के खंभे से टकराई। जिसके बाद ड्राइवर ने संतुलन खो दिया। इस दौरान बस रोड के बीच बने कंक्रीट के डिवाइडर से टकराकर पलट गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने यह भी बताया कि बस बायीं तरफ पलटी, जिससे बस का दरवाजा नीचे आ गया। ऐसे में उसमें सवार लोग बाहन नहीं निकल सके
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved