
भोपाल। मध्य प्रदेश में चुनाव (elections in madhya pradesh) से पहले बड़ी संख्या में पुलिस निरीक्षक और कार्यवाहक निरीक्षकों के ट्रांसफर (Transfer of Police Inspector and Officiating Inspectors) हुए है। इस संबंध में बुधवार को महानिदेशक पुलिस मुख्यालय भोपाल ने आदेश जारी किए। पुलिस महानिदेशक मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय (Madhya Pradesh Police Headquarters) की तरफ से जारी आदेश में 673 पुलिस निरीक्षक और कार्यवाहक निरीक्षकों के आदेश जारी किए गए है।
आदेश में कार्यालयों को अधिकारियों को समय में कार्यमुक्त करने को कहा गया है। साथ ही लिखा है कि यदि अधिकारी निलंबन में हो तो उन्हें कार्यमुक्त न करते हुए इस कार्यालय को अवगत कराया जाए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved