
गाजियाबाद: साहब! मेरा पति (Husband) मुझपर जुर्म कर रहा है. वो रोज तीन-तीन घंटे मुझसे जिम में एक्सरसाइज (Exercise) करवाता है, ताकि मेरा फिगर (Figure) नोरा फतेही (Nora Fatehi) जैसा हो जाए… इतना कहकर महिला (Women) फूट-फूटकर रोने लगी. पुलिस वाले भी उसकी बातें सुनकर दंग रह गए. मामला उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad) का है. यहां रहने वाली महिला ने पति और ससुरालियों पर टॉर्चर के आरोप लगाए. बताया कि उसे रोज शारीरिक बनावट (Physical Appearance) के लिए ताने दिए जाते हैं. उसका गर्भपात (Abortion) तक करवा दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक, मुरादनगर निवासी युवती की शादी इसी वर्ष मार्च में मेरठ के रहने वाले फिजिकल एजुकेशन टीचर से हुई. युवती का आरोप है कि शादी में उसके पिता ने 24 लाख रुपये की महिंद्रा स्कार्पियो, नकदी और लाखों के गहने उपहार में दिए. शादी में 75 लाख रुपये का खर्च आया. आरोप है कि इतना खर्चा करने के बाद भी युवती को परेशान किया जाने लगा.
पत्नी आरोप लगाया- शादी के बाद पहली ही रात पति मेरे साथ नहीं सोया. बल्कि, बहाना बनाकर अपने माता-पिता के कमरे में चला गया. पति का शादी के बाद से ही मेरे साथ रवैया कुछ अच्छा नहीं था. मेरी हाईट नॉर्मल है. दिखने में बहुत ज्यादा सुंदर नहीं हूं. पति को मेरी शारीरिक बनावट से इतनी नफरत थी कि वो रोज मुझे ताने मारता था. उसके घर वाले भी मुझसे और ज्यादा दहेज की मांग करते थे. पति कहता था कि मुझसे शादी करके उसकी जिंदगी खराब हो गई. कहता था कि उसे तो नोरा फतेही जैसी कोई भी खूबसूरत लड़की मिल सकती थी.
पीड़िता ने कहा- पति मुझे रोज जिम भेजने लगा. वो भी तीन-तीन घंटे के लिए कहता था कि नोरा फतेही जैसा फिगर बनाओ. किसी दिन अगर कम समय कसरत की तो मुझे खाना भी नहीं दिया जाता था. विवाहिता का ये भी आरोप है कि एक दिन पति एक युवती से चैट कर रहा था जब उसने देखा और विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved