
बेंगलुरु। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज बेंगलुरु पहुंचे, जहां उन्होंने शहर की कनेक्टिविटी को मजबूत करने वाले कई बड़े परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान पीएम मोदी ने एक जनसभा को भी संबोधित किया। पीएम मोदी ने यहां से ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र किया। साथ ही बेंगलुरु में ‘नेक्स्ट-जेन मोबिलिटी फॉर ए नेक्स्ट-जेन सिटी’ कार्यक्रम में कन्नड़ में कुछ पंक्तियां बोलकर अपने भाषण की शुरुआत की।
पीएम मोदी ने कहा कि वह ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पहली बार बेंगलुरु आए हैं। पीएम मोदी ने कहा, ‘ऑपरेशन सिंदूर की सफलता हमारी तकनीक और रक्षा क्षेत्र में ‘मेक इन इंडिया’ की शक्ति के कारण है। बेंगलुरु और कर्नाटक के युवाओं ने इसमें बहुत योगदान दिया है।’
पीएम मोदी ने कहा, ‘ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) में भारतीय सेना (Indian Army) की सफलता, सीमा पार कई किलोमीटर तक आतंकवादी ठिकानों (Terrorist Bases) को नष्ट करने की हमारी क्षमता और आतंकवाद के बचाव में आए पाकिस्तान को कुछ ही घंटों में घुटने टेकने पर मजबूर करने की हमारी क्षमता देखी गई। पूरी दुनिया ने इस नए भारत का चेहरा देखा है।’
पीएम मोदी ने कहा, ‘हम बेंगलुरु को एक ऐसे शहर के रूप में उभरते हुए देख रहे हैं जो नए भारत के उदय का प्रतीक बन गया है। एक ऐसा शहर जिसने वैश्विक आईटी मानचित्र पर भारत का परचम लहराया है। अगर बैंगलोर की सफलता की कहानी के पीछे कुछ है, तो वह है इसके लोगों की कड़ी मेहनत और प्रतिभा।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved