
इंदौर। प्रशासन ने दो दिन पहले नवलखा बस स्टैंड को खाली करवाकर बसों का संचालन नायता मुंडला आईएसबीटी से शुरू करवाया है। हालांकि यात्रियों को यहां पहुंचने में समस्या भी आ रही है और एप्रोच रोड सहित बड़ी संख्या में अवैध ठेले-गुमटियां अलग लग गईं। आज सुबह निगमायुक्त दिलीपकुमार यादव ने नायता मुंडला के इस नए बस स्टैंड का अवलोकन किया और नए आरटीओ ऑफिस, पालदा, समता नगर, श्रीराम नगर भी पहुंचे। उन्होंने बस स्टैंड पर एयरपोर्ट जैसा आकर्षक शौचालय बनाने और उसे साफ-सुथरा रखने के निर्देश दिए।
साथ ही सभी अवैध ठेले-गुमटी और अतिक्रमणों को भी हटाने को कहा और हॉकर्स झोन का स्थान भी सुनिश्चित किया जाए। गंदगी मिलने पर बस ऑपरेटरों के खिलाफ भी कार्रवाई करें। कई महीनों से प्राधिकरण द्वारा निर्मित करवाया गया यह नायता मुंडला बस टर्मिनल बंद पड़ा था, क्योंकि नवलखा के बस ऑपरेटर हाईकोर्ट से स्टे लेकर बैठे थे। मगर जैसे ही प्रशासन के पक्ष में हाईकोर्ट आदेश हुआ, तुरंत ही कलेक्टर शिवम वर्मा ने बस स्टैंड की शिफ्टिंग करवाई और बस ऑपरेटरों को डबल बेंच में लगाई गई अपनी अपील में भी कोई राहत नहीं मिल सकी।
जूनी इंदौर एसडीएम प्रदीप सोनी ने परिवहन विभाग के अधिकारियों की सहायता से बस स्टैंड शिफ्ट करा दिया। सोनी के मुताबिक कल बड़ी संख्या में अवैध ठेले-गुमटियां लगने की शिकायत भी प्राप्त हुई, जिन्हें निगम की सहायता से हटवाया जाएगा। वहीं आज सुबह निगमायुक्त यादव भी नायता मुंडला बस स्टैंड का दौरा करने पहुंचे। आयुक्त द्वारा नायता मुंडला स्थित नवीन बस स्टैंड क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान वर्तमान में कितने वाहन पार्किंग करने की व्यवस्था है, परिसर के आसपास अतिक्रमण न हो, अवैध बैनर-पोस्टर के स्थान पर डिजिटल ब्रांडिंग कराने के संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए गए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved