img-fluid

अपने गांव को ‘Corona Free’ बनाओ और जीतो 50 लाख, CM उद्धव ठाकरे का बड़ा एलान

June 03, 2021

मुंबई । महाराष्ट्र सरकार (Maharashra Government) ने ग्रामीण इलाकों में कोविड-19 को फैलने से रोकने के कदम उठाने के लिए प्रेरित करने के मकसद से ‘कोरोना मुक्त गांव’ प्रतियोगिता की घोषणा की. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने इस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कुछ गांवों द्वारा किए प्रयासों की हाल ही में प्रशंसा की और ‘मेरा गांव कोरोना मुक्त’ पहल की घोषणा की थी. राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री हसन मुशरिफ ने एक बयान में कहा कि ‘कोरोना मुक्त गांव’ प्रतियोगिता मुख्यमंत्री द्वारा घोषित की गई पहल का ही हिस्सा है.

इस प्रतियोगिता के तहत प्रत्येक राजस्व मंडल में कोविड-19 से निपटने के लिए अच्छे काम करने वाली तीन गांव पंचायतों को इनाम दिए जाएंगे. मंत्री ने बताया कि प्रथम पुरस्कार के तहत 50 लाख रुपये दिए जाएंगे, दूसरे विजेता को 25 लाख और तीसरे विजेता को 15 लाख रुपये दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि राज्य में छह राजस्व मंडल है इसलिए कुल 18 पुरस्कार होंगे. इनाम की कुल राशि 5.4 करोड़ रुपये हैं.


गांवों को 22 मानदंडों पर परखा जाएगा
मंत्री ने बताया कि प्रतियोगिता जीतने वाले गांवों को प्रोत्साहन के तौर पर इनामी राशि जितनी ही अतिरिक्त धनराशि दी जाएगी और इसका इस्तेमाल इन गांवों में विकास कार्यों के लिए किया जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले गांवों को 22 मानदंडों पर परखा जाएगा. इसका फैसला करने के लिए एक समिति गठित की जाएगी.सबसे युवा सरपंच ऋतुराज देशमुख की प्रशंसा

उद्धव ठाकरे ने रविवार को एक वर्चुअल संबोधन में महाराष्ट्र के सबसे युवा सरपंच ऋतुराज देशमुख (21) और उनके कार्यबल की सोलापुर जिले में अपने घाटणे गांव को कोरोना वायरस से मुक्त रखने के लिए तारीफ की थी.

Share:

  • IND vs ENG Test Series : इंग्लैंड कप्तान चाहते है भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप

    Thu Jun 3 , 2021
    नई दिल्ली । इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट (Joe Root) ने कहा है कि वह अगस्त-सितंबर में टीम इंडिया (Team India) के साथ होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 5-0 से क्लीन स्वीप (Clean sweep) हासिल करना चाहते है, ताकि आठ दिसंबर से शुरू होने वाली एशेज सीरीज में अच्छी तैयारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved