img-fluid

‘अनुपमा’ फेम पारस कलनावत को मेकर्स ने शो से किया वाहर, जानिए वजह

July 27, 2022

टीवी (TV) के सबसे पॉपुलर शो अनुपमा (Anupama)  से एक बड़ी खबर सामने आई है। हम जो बताने जा रहे हैं वो इस सीरियल (Serial) के फैंस के लिए किसी शॉक से कम नहीं है, क्‍योंकि ‘अनुपमा’ (Anupama) में समर का किरदार निभाने वाले एक्टर पारस कलनावत (Paras Kalnawat) को लेकर एक चौंकाने वाली खबर आ रही है। ‘अनुपमा’ के मेकर्स ने उनका कॉट्रैक्ट खत्म कर दिया है और अब वो शो का हिस्सा नहीं होंगे।

बताया जा रहा है कि यह एक्शन इस वजह से उठाया गया कि उन्होंने दूसरे चैनल पर ‘झलक दिखला जा 10’ साइन किया। मेकर्स के मुताबिक, पारस ने प्रतिद्वंदी चैनल पर शो साइन करने से पहले उन्हें जानकारी नहीं दी थी। कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन करने की वजह उन्हें हटा दिया गया है।



इसे पूरे मामले में जब प्रोडक्शन हाउस को जब पारस कलनावत के डांस रियलिटी शो साइन करने के बारे में जानकारी मिली तो वो हैरान रह गए।
सूत्रों के मुताबिक, प्रोडक्शन टीम ने हमेशा एक्टर्स के साथ तालमेल बिठाया है वो कभी किसी को दूसरे प्रोजेक्ट लेने से रोकते नहीं हैं। पारस के साथ भी ऐसा था। इससे पहले उनके एक दूसरे प्रोजेक्ट को लेकर डेट्स को एडजस्ट किया गया था।

‘अनुपमा’ और ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ जैसे हिट देने वाले निर्माता राजन शाही ने कहा, ‘हम एक प्रोडक्शन हाउस के रूप में कॉन्ट्रैक्ट के उल्लंघन को स्वीकार नहीं करेंगे। हमने एक एक्टर के रूप में उनकी सेवाओं को तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया है। हम उन्हें उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देते हैं।‘

दूसरी तरफ पारस कलनावत का कहना है कि अनुपमा के साथ सबकुछ अच्छा था लेकिन मेरे किरदार में कुछ बदलाव नहीं दिख रहा था। मैं राजन सर और उनकी टीम का बहुत सम्मान करता हूं। उनके लिए शुभकामनाएं। अपने करियर के इस पड़ाव पर मैं कुछ नया करना चाहता हूं। साथ ही मैं कहना चाहता हूं कि मैंने अपने फैसले के बारे में प्रोडक्शन हाउस को सूचित किया था। हालांकि चैनल के कॉन्ट्रैक्ट की शर्तों की वजह से झलक को साइन करने के बाद अनुपमा के साथ काम करना संभव नहीं होगा।’

Share:

  • 3200 एकड़ की इंदौर-पीथमपुर इकोनॉमिक कॉरिडोर योजना घोषित

    Wed Jul 27 , 2022
    प्रारूप प्रकाशन के साथ 30 दिन में जमीन मालिकों से बुलवाए दावे और आपत्तियां, 19.6 किलोमीटर लम्बाई के कॉरिडोर में 300-300 मीटर तक अधिगृहीत करेंगे जमीन इंदौर।  शासन की मंजूरी के बाद मध्यप्रदेश इंडस्ट्रीयल डवलपमेंट कार्पोरेशन (Madhya Pradesh Industrial Development Corporation) ने 3200 एकड़ की प्रस्तावित इंदौर-पीथमपुर कॉरिडोर योजना (Indore-Pithampur Corridor Scheme) का प्रारुप घोषित […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved