img-fluid

MP में शराबबंदी के प्रति लोगों को कर रहे जागरूक, संयुक्त प्रयास से ही सफल हो सकता है अभियानः CM यादव

January 28, 2025

इंदौर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav) ने कहा कि राज्य में शराबबंदी (Liquor ban state) के प्रति लोगों में जागरूकता (Awareness People) पैदा की जा रही है और यह अभियान सरकार और समाज के संयुक्त प्रयासों से ही सफल हो सकता है। CM यादव ने कहा कि शराबबंदी के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा की जा रही है और यह काम सरकार और समाज के संयुक्त प्रयासों से ही सफल हो सकता है।

बता दें कि एमपी सरकार ने बीते शुक्रवार को ही मध्य प्रदेश के 17 धार्मिक शहरों और कस्बों में शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने संतों और सामाजिक संगठनों की सलाह पर राज्य के धार्मिक शहरों में शराब की दुकानें बंद करने का फैसला किया है।


सीएम यादव ने कहा, “राज्य में नर्मदा नदी के दोनों तटों पर शराबबंदी पहले की तरह लागू रहेगी.” अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश एक विकसित राज्य के रूप में अपनी पहचान बना रहा है और निवेश के लिए देश में एक आकर्षक राज्य बन गया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने 2025 को “उद्योग और रोजगार का वर्ष” घोषित किया है।

यादव ने कहा कि राज्य सरकार को विभिन्न स्थानों पर आयोजित सात क्षेत्रीय औद्योगिक सम्मेलनों और देश-दुनिया के प्रमुख शहरों में आयोजित कार्यक्रमों से 4.17 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं. उन्होंने कहा कि अगर ये प्रस्ताव मूर्त रूप लेते हैं तो चार लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में प्रति व्यक्ति आय बढ़कर 1.42 लाख रुपये हो गई है और अगले पांच वर्षों में राज्य के 2.50 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने आगे बताया कि 12 साल पहले राज्य में अक्षय ऊर्जा का उत्पादन केवल 438 मेगावाट था और दिसंबर 2024 में यह बढ़कर 7,300 मेगावाट हो गया है. हम 2030 तक राज्य में 20,000 मेगावाट अक्षय ऊर्जा उत्पादन के लक्ष्य को प्राप्त करने की ओर बढ़ रहे हैं.”

मुख्यमंत्री ने कहा कि समय और सरकारी संसाधनों की बचत के लिए अगले डेढ़ साल में ऐसी व्यवस्था की जाएगी कि न्यायालयों में लंबित मामलों में कैदियों की पेशी और डॉक्टरों की गवाही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो सके।

डॉ. बी.आर. आंबेडकर के योगदान को याद करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि संविधान निर्माण में उनकी अविस्मरणीय भूमिका रही है. यादव ने कहा कि संविधान नागरिकों को उनके कर्तव्यों, अधिकारों, गौरव और स्वाभिमान के प्रति जागरूक करता है. डॉ. अंबेडकर का जन्म इंदौर के निकट महू में हुआ था. राज्य के मंत्रियों ने भी विभिन्न जिलों में आयोजित समारोहों में भाग लिया, मुख्यमंत्री का संदेश पढ़ा और समारोहिक परेड का निरीक्षण किया।

Share:

  • कोलंबिया में अमेरिकी राजदूत ने रद्द किया वीजा अपॉइंटमेंटस, निर्वासन उड़ानों पर असहमति से बढ़ा तनाव

    Tue Jan 28 , 2025
    बोगोटा. अमेरिका (America) द्वारा भेजे गए निर्वासन उड़ानों (Deportation flights) को कोलंबिया (Colombia) के द्वारा अस्वीकार करने के बाद अमेरिका (America) और कोलंबिया के बीच तनाव बढ़ता हुआ दिख रहा है। जहां कोलंबिया में अमेरिकी दूतावास ने सोमवार को वहां के सैकड़ों नागरिकों की वीजा अपॉइंटमेंट्स (visa appointments) रद्द कर दिया है। इसका असर उन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved