
मुंबई: सैफ अली खान (saif ali khan) होटल विवाद मामले में मुंबई की एक अदालत ने मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी करने की चेतावनी दी है. साल 2012 में एक होटल में हुए झगड़े के मामले में मलाइका अरोड़ा को गवाह के तौर पर पेश होना था, लेकिन 29 अप्रैल को वो पेश नहीं हुईं.अदालत ने अप्रैल में ही मलाइका के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया था.
समन मिलने के बावजूद वो 29 अप्रैल को कोर्ट में पेश नहीं हुईं, इस पर अदालत ने नाराजगी जाहिर की है. कोर्ट ने कहा कि मलाइका को समन जारी किया गया था. समन की जानकारी होने के बावजूद वो जानबूझकर कोर्ट की कार्रवाई में पेश नहीं हुईं. इससे पहले कोर्ट ने मलाइका के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया था और उन्हें 29 अप्रैल को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया था.
मंगलवार को मामले की सुनवाई थी. मलाइका नहीं पहुंचीं, लेकिन उनके एक वकील कोर्ट में मौजूद थे. इसके बाद चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट ने कहा, “जानकारी होने के बावजूद, वो जानबूझकर कोर्ट की कार्रवाई से बचने की कोशिश कर रही हैं.” कोर्ट ने मलाइका को पेश होने के लिए आखिरी मौका दिया और कहा कि मामले की अगली सुनवाई 9 जुलाई को होगी.
कोर्ट ने साथ में चेतावनी देते हुए कहा कि अगर मलाइका पेश नहीं होती हैं तो उनके खिलाफ एक गैर-जमानती वारंट जारी किया जा सकता है. कोर्ट ने पहली बार 15 फरवरी को मलाइका के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया था. 8 अप्रैल को दोबारा कोर्ट ने उनके खिलाफ जमानती वारंट जारी किया.
22 फरवरी 2012 को सैफ अली खान अपने कुछ दोस्तों के साथ एक फाइव स्टार होटल में डिनर के लिए गए थे. उस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी करीना कपूर खान, करिश्मा कपूर, मलाइका अरोड़ा, अमृता अरोड़ा और कुछ परुष दोस्त थे. वहां उनका एनआरआई बिजनेसमैन इकबाल मीर शर्मा से झगड़ा हो गया था. मामले में इकबाल की शिकायत पर उस वक्त सैफ और दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था.
पुलिस के मुताबिक सैफ का ग्रुप वहां काफी शोर कर रहा था, जिसका विरोध इकबाल ने किया था. आरोप है कि इसके बाद सैफ अली खान ने उन्हें धमकाया और उनकी नाक पर मुक्का मार दिया, जिससे नाक में फ्रैक्चर आ गया था. बिजनेसमैन ने अपने ससुर रमन पटेल को पीटने का भी आरोप लगाया था.
वहीं दूसरी तरफ सैफ अली खान ने दावा किया था कि इकबाल ने उकसाने वाले बयान दिए थे और उनके साथ मौजूद महिलाओं के साथ गाली गलौच की थी. इसी के बाद दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ था. इस केस में सैफ के अलावा उनके दो दोस्त शकील लड़क और बिलाल अमरोही भी आरोपी हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved