img-fluid

Malaika Arora ने कहा-गुलाबी शहर में आकर गुलाबी हो गई हूं

June 11, 2023

जयपुर (Jaipur)। जयपुर स्थित द पैलेस होटल (The Palace Hotel) में बाॅलीवुड स्टार सुनील शेट्टी (The Palace Hotel) और ग्लैमर क्वीन (glamor queen) मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) की मौजूदगी में माइंड ब्लोइंग फिल्म प्रमोशन्स की ओर से लोकप्रिय फैशन शो एवं ब्यूटी पेजेंट प्रोग्राम मिस एंड मिसेज एल्यूरिंग ब्यूटी ऑफ राजस्थान एवं नेशनल डायनॉमिक अवॉर्डस सीजन 2 का आयोजन किया गया।

मलाइका ने कहा कि आप ने गुलाबी शहर में बुलाया इसके लिए बहुत बहुत धन्यवाद। मैं भी यहां आकर गुलाबी हो गई हूं। नेशनल डायनमिक अवॉर्ड्स के विजेताओं को मेरी ओर से बधाई। फैंस की ओर से जो भी प्यार मिलता है वही हमारी ताकत होता है।



सुनील शेट्टी ने कहा कि जयपुर बहुत अच्छी जगह है और यहां का खाना बहुत अच्छा है। उन्होंने आगे कहा कि ओटीटी पर अच्छा टेलेंट आ रहा है।

ग्लैमर और फैशन से भरपूर इस कार्यक्रम में जाने-माने बाॅलीवुड स्टार सुनील शेट्टी, बॉलीवुड की ग्लैमर क्वीन मलाइका अरोडा के साथ ही एक्टर विशाल कोटियान, फिल्म डायरेक्टर अमन प्रजापत और एक्टर योगीराज ने शिरकत की। ग्लैमरस ब्यूटी पेजेंट में 10 से ज्यादा खूबसूरत माॅडल्स ने हिस्सा लिया और लेटेस्ट फैशन वियर में अपनी खूबसूरती का प्रदर्शन किया साथ ही जजेज के सवालों के बेहद चतुराई से जवाब भी दिए। शो के मुख्य अतिथि राज खान, फर्स्ट इंडिया न्यूज चैनल के हेड जगदीश चन्द्रा, व्यवसायी और समाजसेवी जे.डी. माहेश्वरी, पवन गोयल, जुगल अग्रवाल रहे।

मिस एल्यूरिंग ब्यूटी ऑफ राजस्थान सीजन-2 की विजेता पारुल शर्मा रही। फस्र्ट रनर अप सानिया अब्बासी और सेकेंड रनर अप लवीना चोइथरमानी रहीं। इसी प्रकार मिसेज एल्यूरिंग ब्यूटी ऑफ राजस्थान सीजन-2 की विजेता वर्षा गुर्जर रही और फस्र्ट रनरअप रितु शर्मा और सेकेंड रनर अप सुमित्रा मीना रहीं।

ब्यूटी पेजेंट के साथ ही नेशनल डायनामिक अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन भी किया गया। इसमें विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली विभूतियों – जे.डी. माहेश्वरी, पवन गोयल, कृपा राम गहलोत, जुगल अग्रवाल, राजेश सैनी, आदि को नेशनल डायनॉमिक अवार्ड दिए गए।

शो के आयोजक जालौर जिले के भीनमाल जैसे छोटे से गांव से निकलकर बाॅलीवुड में बतौर फिल्म प्रोड्यूसर अपनी पहचान बनाने वाले और मांइड ब्लोइंग स्टूडियो के प्रमोटर अनिल कुंदनमल जी जैन, मांइड ब्लोईंग स्टूडियो के डायरेक्टर सौरभ प्रजापत और खुश अनिल जैन ने बताया कि यह शो राजस्थान के टेलेंटेंड लोगों को प्रमोट करने के लिए आयोजित किया गया। अनिल जैन वर्तमान में बॉलीवुड फिल्में और म्यूजिक एल्बम भी बना रहे हैं।

Share:

  • एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज ने दिखाई बॉयफ्रेंड की झलक

    Sun Jun 11 , 2023
    मुंबई (Mumbai) । बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज (actress ileana d’cruz) ने कुछ समय पहले अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान (pregnancy announcement) कर इंटरनेट की दुनिया (World of Internet) में तहलका मचा दिया था। एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज पिछले कुछ सालों से फिल्मों से दूर हैं। एक्ट्रेस को आखिरी बार 2021 में आई फिल्म ”द बिग बुल” (The […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved