
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस(Bollywood Actress), सुपर मॉडल (Supermodel) और दमदार डांसर(Strong Dancer) मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपनी सिजलिंग डांस फिल्मों से स्टेज पर आग लगाने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं. वह हाल ही में ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ के सेट पर दिखाई दीं और अपने लोकप्रिय गीत ‘छैया छैया’ पर ऐसी थिरकीं कि देखने वालों की सांसें थम गईं. अब ये डांस वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
हाल ही में पिंकविला के साथ एक इंटरव्यू में, मलाइका से कई सालों तक ‘सेक्सी’ के टैग को बनाए रखने के लिए उनकी प्रतिक्रिया के बारे में पूछा गया. उन्होंने उत्तर दिया कि वह उस टैग को जाने नहीं दे रही हैं और वह इस टैग पर उसी तरह से लटकी हुई हैं, जैसे ये सम्मान में दिया गया कोई टाइटल या उन्हें दिया गया ताज है. मलाइका ने एंटरटेनमेंट पोर्टल से कहा, ‘मैंने हमेशा कहा है, मैंने इसे तब भी कहा था, मैं इसे अब फिर कहती हूं. यह रिपीटेशन लगता है, लेकिन मैंने हमेशा कहा है कि मुझे एक सेक्सी महिला के तौर पर ही जाना जाएगा.’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved