img-fluid

मलेरिया और टायफाईड की बीमारी बढ़ी.. अस्पतालों में वायरल फीवर के भी सैकड़ों लोग पहुँच रहे

August 26, 2024

उज्जैन। मानसून की झड़ी लगते ही शहर में जहां पानी भराने की समस्या सामने आ रही है, वहीं दूसरी तरफ पानी के जमाव के कारण मलेरिया फैलने की समस्या सिर उठाने लगी है। अस्पतालों में हर दिन सैकड़ों की तादाद में मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। वायरल बुखार ने भी लोगों को अपना शिकार बनाना शुरू कर रखा है और हर दिन अस्पतालों में सैकड़ों बीमार उपचार के लिए पहुंच रहे हैं।


आयुष विभाग के अंतर्गत लोगों को दवा का वितरण किया जा रहा हैं। मलेरिया के लक्षण एवं बचाव की जानकारी देने घर- घर जा रही हैं। साफ-सफाई के निर्देश दिए जा रहे हैं। रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने व मलेरिया रोग से सावधानी रखने के सबंध में जानकारी देते हुए संभागीय एवं जिला आयुष विभाग ने जनता से अपील की कि जनसामान्य रोग मुक्त और स्वस्थ जीवन जीने के लिए आयुष विभाग के औषधि वितरण का हिस्सा बने और सक्रिय भागीदारी कर अपने परिवार को सुरक्षित रखें।

नि:शुल्क बांट रहे दवाइयां
आयुष विभाग में शहर के लोगों की रोक प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए मुहिम को कई चरणों में बांटा है। दूसरे चरण की शुरुआत 22 अगस्त से हो चुकी है। 29 अगस्त व 5 सितम्बर को भी वृहद स्तर पर अभियान चलाया जाएगा। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. जाटव ने बताया कि मलेरिया प्रभावित स्थानों में आशा कार्यकर्ता आगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आयुष चिकित्साधिकारी पैरामेडिकल स्टाफ के माध्यम से घर-घर जाकर औषधि का वितरण किया जा रहा हैं।

Share:

  • भारत में खड़े होकर आम लोग भी देख सकेंगे पाकिस्तान, बस करना होगा ये काम

    Mon Aug 26 , 2024
    जैसलमेर: सरहदी जिले जैसलमेर में आने वाले दिनों में पर्यटन सीजन का आगाज होने वाला है. इस समय भी यहां शुरुआती रूप से पर्यटकों की आवाजाही शुरू हो गई है. ऐसे में यहां आने वाला हर सैलानी बॉर्डर देखने की इच्छा रखता है. इस इच्छा को पूरा करना और भी आसान हो जाएगा. अब इंडो-पाक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved