img-fluid

बिरयानी चावल विवाद में फंसे मलयाली अभिनेता दुलकर सलमान, जानें मामला

November 05, 2025

नई दिल्ली. मलयाली सिनेमा (Malayalam cinema) के चहेते सितारे दुलकर सलमान (Dulquer Salmaan) पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है. केरल के पठानमथिट्टा कंज्यूमर डिस्प्यूट्स रिड्रेसल कमीशन ने उन्हें नोटिस जारी कर 3 दिसंबर को पर्सनली हाजिर होने का आदेश दिया है. मामला है ‘रोज ब्रांड बिरयानी राइस’ (biryani rice ) से जुड़ा, जहां दुलकर इस ब्रांड के ब्रांड एंबेसडर हैं. पिटीशन में 5 लाख रुपये का मुआवजा, चावल की कीमत 10,250 रुपये और कोर्ट कॉस्ट की मांग की गई है. कमीशन ने इस मामले में सभी तीनों आरोपियों को 3 दिसंबर को आयोग के सामने पेश होने का आदेश दिया है, ताकि उनकी तरफ से जवाब दर्ज कराया जा सके.


दरअसल, एक कैटरिंग फर्म मालिक की शिकायत पर ये कार्रवाई हुई है, जिसमें दावा किया गया है कि इस चावल से बनी बिरयानी खाने से शादी समारोह के मेहमानों को फूड पॉइजनिंग हो गई. दुलकर को तीसरे आरोपी के रूप में नामित किया गया है, क्योंकि उनकी विज्ञापनों ने कथित तौर पर उपभोक्ता को धोखे में डाला.

शिकायतकर्ता ने क्या कहा?
शिकायतकर्ता पी.एन. जयराजन पठानमथिट्टा के रहने वाले बताया जा रहा हैं, जो एक स्थानीय कैटरिंग बिजनेस चलाते हैं. जयराजन की शिकायत है कि उन्होंने एक शादी समारोह के लिए रोज ब्रांड के बिरयानी चावल का 50 किलो का एक बैग खरीदा. चावल की कीमत मात्र 10,250 रुपये थी, लेकिन बैग पर पैकिंग डेट या एक्सपायरी डेट का जिक्र तक नहीं था. इससे उत्पाद की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए. जयराजन के मुताबिक, इस चावल से बनी बिरयानी परोसने के बाद कई मेहमान बीमार पड़ गए. उल्टी, दस्त और पेट दर्द जैसी शिकायतें सामने आईं. इससे न सिर्फ लोगों के मेडिकल का खर्च बढ़ा, बल्कि जयराजन की फर्म की साख पर बट्टा लगा. कई शादी के कार्यक्रमों ने उसके साथ होने वाले ऑर्डर भी रद्द कर दिए हैं.

Share:

  • दुष्‍कर्म मामले में महिला DSP से बोला सुप्रीम कोर्ट, "पहले कुंडली क्यों नहीं मिलाई" SP पर लगे हैं आरोप

    Wed Nov 5 , 2025
    नई दिल्‍ली । बलात्कार के एक मामले में सुनवाई कर रहे सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने महिला (Woman) को कुंडली (Horoscope) की जांच कर रिश्ता शुरू करने के लिए कह दिया। दरअसल, इस मामले में महिला के आरोप थे कि आरोपी ने शादी का वादा कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए थे, लेकिन बाद में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved