img-fluid

मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल को मिलेगा दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड, इस दिन दिया जाएगा सम्मान

September 21, 2025

नई दिल्‍ली । मलयालम फिल्मों(Malayalam films) के सबसे बड़े सितारों(The biggest stars) में गिने जाने वाले मोहनलाल को उनके लंबे और सफल करियर(Successful career) के लिए भारत सरकार(Government of India) ने दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड 2023(Dadasaheb Phalke Award 2023) से सम्मानित करने की घोषणा की है। यह अवॉर्ड भारतीय सिनेमा का सर्वोच्च सम्मान है, जिसे उन दिग्गजों को दिया जाता है जिन्होंने अपने काम से इंडस्ट्री में नई ऊंचाइयां तय की हों। चार दशक से ज्यादा समय से फिल्मों में एक्टिव मोहनलाल ने ऑडियंस को यादगार किरदार दिए हैं और अपनी अलग पहचान बनाई है।


मोहनलाल को मिला दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने शनिवार को एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “मोहनलाल की अद्भुत सिनेमाई यात्रा पीढ़ियों को प्रेरणा देती है। दिग्गज स्टार को भारतीय सिनेमा में उनके आइकॉनिक योगदान के लिए यह अवॉर्ड दिया जा रहा है।” मंत्रालय ने आगे कहा कि उनका टैलेंट और लगातार मेहनत ने भारतीय फिल्म इतिहास में अपनी अलग पहचान बनाई है।

इस दिन दिया जाएगा सम्मान

सरकार ने बताया कि दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड 2023 मोहनलाल को 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में 23 सितंबर 2025 को दिया जाएगा। यह सम्मान हर साल उस शख्सियत को दिया जाता है, जिसने भारतीय सिनेमा के विकास और योगदान में खास भूमिका निभाई हो।

मोहनलाल न सिर्फ मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार हैं, बल्कि उन्होंने देशभर के ऑडियंस पर अपनी छाप छोड़ी है। उनकी फिल्मी जर्नी आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनी रहेगी। उनके काम को सालों से पसंद किया गया है। अब उन्हें सिनेमा जगत का सबसे बड़ा सम्मान दिया जा रहा है।

Share:

  • Asia Cup: India-Pakistan match today, captain Surya to make major changes; this could be India-Pakistan's playing 11

    Sun Sep 21 , 2025
    Dubai. India and Pakistan are set to clash today (September 21) in the blockbuster match of the Asia Cup 2025. This Super Four match will be held at the Dubai International Cricket Stadium in Dubai, starting at 8:00 PM IST. This is the second time India will face Pakistan in the current tournament. Last Sunday, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved