img-fluid

‘अंधाधुन’ से भी मजेदार है मलयालम थ्रिलर ‘कोल्ड केस’

June 17, 2025

मुंबई। ओटीटी प्लेटफॉर्म्स (OTT Platforms) पर जब भी कोई फिल्म सस्पेंस और थ्रिल का तड़का लगाती है, दर्शकों का ध्यान खुद-ब-खुद उसकी ओर चला जाता है। प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई एक ऐसी ही मर्डर मिस्ट्री (Murder Mystery) इन दिनों चर्चा में है, लेकिन इस बार वजह सिर्फ कहानी या एक्टिंग नहीं, बल्कि इसकी IMDb रेटिंग भी है, जिसने सबको हैरान कर दिया है।


हम बात कर रहे हैं मलयालम थ्रिलर ‘कोल्ड केस’ की, जिसमें पुलिस जांच और घटनाओं का जबरदस्त मेल देखने को मिलता है। फिल्म की शुरुआत होती है एक रहस्यमयी मर्डर से, जिसकी गुत्थी सुलझाने के लिए ACP सथ्यजीत (पृथ्वीराज सुकुमारन) और पत्रकार मेधा (अदिति बालन) दो अलग-अलग रास्तों पर निकलते हैं। एक तरफ सख्त पुलिस तफ्तीश, दूसरी ओर डरावनी और रहस्यमयी घटनाएं—हर मोड़ पर कहानी आपको उलझाती है, सोचने पर मजबूर करती है कि असली कातिल कौन है? क्या विज्ञान हर सवाल का जवाब दे सकता है या कभी-कभी आत्माएं भी इंसाफ चाहती हैं?


फिल्म में कई ऐसे सीन हैं, जो आपकी धड़कनें बढ़ा देंगे कभी एक पुरानी डॉल की मौजूदगी, तो कभी फ्रिज के अंदर छुपा डर। निर्देशक तनु बालक ने अपने डेब्यू में ही ऐसी कहानी बुनी है, जिसमें हर मोड़ पर सस्पेंस और ट्विस्ट हैं। लेकिन, जितना दमदार इसका सस्पेंस है, उतनी ही चौंकाने वाली इसकी IMDb रेटिंग है, जहां दर्शक आमतौर पर 8 या उससे ऊपर की रेटिंग की उम्मीद करते हैं, वहीं ‘कोल्ड केस’ को IMDb पर सिर्फ 6.5/10 की रेटिंग मिली है।

यानी, कहानी में सस्पेंस है, एक्टिंग शानदार है, लेकिन रेटिंग ने दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर दिया है क्या वाकई फिल्म उम्मीदों पर खरी उतरी? या फिर इसकी कहानी और ट्विस्ट दर्शकों की कसौटी पर पूरी तरह खरे नहीं उतर पाए?

अगर आप ‘दृश्यम’ या ‘अंधाधुन’ जैसी मर्डर मिस्ट्री के शौकीन हैं, तो ‘कोल्ड केस’ आपकी वॉचलिस्ट में जरूर हो सकती है। लेकिन देखने से पहले IMDb रेटिंग जरूर देख लें क्योंकि इस बार सस्पेंस सिर्फ फिल्म में ही नहीं, उसकी रेटिंग में भी है.

Share:

  • जातिगत जनगणना को लेकर सोशल मीडिया पर फैलाया जा रहा झूठ, सरकार ने दिया ये जवाब

    Tue Jun 17 , 2025
    नई दिल्‍ली । आज केंद्र सरकार (Central government) ने जातिगत जनगणना (caste census) को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके बाद कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (Social media platforms) पर यह गलत जानकारी फैलाई जा रही हैं कि अधिसूचना में जाति आधारित गणना का कोई उल्लेख नहीं है। सरकार ने झूठ फैलाने वालों को करारा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved