img-fluid

‘दृश्यम-3’ का पहले मलयालम वर्जन होगा रिलीज, जल्‍द होगी शूटिंग शुरू

June 15, 2025

मुंबई। अजय देवगन (Ajay Devgan) की फिल्म ‘दृश्यम’ (Drishyam) के तीसरे पार्ट का फैंस को बड़ी बेसब्री से इंतजार है। फिल्म का तीसरा पार्ट अनाउंस किया जा चुका है, लेकिन चर्चा है कि यह पार्ट ऑरिजनल फिल्म की रिलीज के कुछ वक्त बाद आएगा। अब जाहिर है कि आप यह सोच रहे होंगे कि इससे तो कहानी पहले ही लीक हो जाएगी और शायद ही दर्शक हिंदी वर्जन देखने सिनेमाघरों में पहुंचेंगे। लेकिन कहानी में यहीं पर ट्विस्ट है। दरअसल इस बार हिंदी और मलयालम वर्जन की कहानी अलग-अलग होंगी। यानि दोनों ही फिल्में एक दूसरे के लिए स्पॉयलर नहीं छोड़ेंगी।


‘दृश्यम’ का पहला और दूसरा पार्ट
फिल्म का पहला और दूसरा पार्ट काफी बड़ा हिट रहा, दोनों की कहानी ऑरिजनल वर्जन और रीमेक में एक ही रही थी। अब पिछले दिनों ही मोहनलाल और अजय देवगन ने फिल्म के तीसरे पार्ट का अनाउंसमेंट किया तो फैंस का एक्साइटमेंट चरम पर था। लेकिन अब इस जानकारी के बाद फैंस को शायद यह फिक्र जरूर हो कि किस फिल्म का एक्साइटमेंट बेहतर होगा। अजय देवगन ने अनाउंस किया है कि दृश्यम-3 अक्तूबर 2026 में रिलीज होगी।

पहले शुरू हो जाएगी फिल्म की शूटिंग
फिल्म की स्टार कास्ट पहले की तरह ही रहने की संभावना है। निर्देशन की जिम्मेदारी अभिषेक पाठक संभालेंगे। सैकनिल्क की एक रिपोर्ट के मुताबिक साउथ के सुपरस्टार एक्टर मोहनलाल और जीतू जोसेफ इसी साल सितंबर में फिल्म के मलयालम वर्जन की शूटिंग शुरू कर देंगे, अगर ऐसा होता है तो यह फिल्म हिंदी वर्जन से पहले रिलीज कर दी जाएगी।

पहले कुछ अलग था प्लान लेकिन फिर..
पहले चर्चा थी कि दोनों फिल्मों की शूटिंग एक साथ शुरू होगी और दोनों की रिलीज डेट भी एक साथ होगी ताकि किसी तरह का लॉस दोनों ही फिल्मों को नहीं देखना पड़े। बता दें कि इस सस्पेंस थ्रिलर मूवी सीरीज की कहानी एक चौथी पास केबल ऑपरेटर की कहानी है जो अपने परिवार को एक क्रिमिनल केस से बचाने के लिए किसी भी हद से गुजरने के लिए तैयार है।

Share:

  • Rare Earth की रेस में ड्रैगन की दहाड़, कई देशों का हो जाएगा काम तमाम

    Sun Jun 15 , 2025
    डेस्क: ड्रैगन (Dragon) की दहाड़ ने दुनिया को मुश्किल में डाल दिया है. वह लंबे समय से रेयर अर्थ मैग्नेट्स (Rare Earth Magnets) को एक हथियार की तरह इस्तेमाल करने की तैयारी कर रहा था और अब उसने मौका देखकर इनका एक्सपोर्ट (Exports) रोक दिया है. भारत, अमेरिका समेत कई देश इससे परेशान हैं क्योंकि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved