
डेस्क। पिछले कुछ दिनों में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारे मौत के आगोश में समा गए। हाल ही एक सड़क दुर्घटना में ‘असुरन’ फिल्म के सपोर्टिंग एक्टर की मौत हो गई थी, और अब मलयालम एक्टर कजान खान इस दुनिया को अलविदा कह गए। कजान खान के निधन की जानकारी फिल्म प्रोड्यूसर एनएम बदूशा ने फेसबुक पर दी। एनएम बदूशा ने कजान खान की एक तस्वीर फेसबुक पर शेयर की थी।
कजान के निधन की खबर सुनकर मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। कई स्टार्स उनके निधन की खबर सुकर शॉक्ड में है और कईयों ने शोक व्यक्त किया। सीआईडी मूसा, द डॉन और इवान मैरीडरमन जैसी फिल्मों में कजान खान के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करने वाले दिलीप ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved