img-fluid

Maldives: मेयर चुनाव में मुइज्जू की पार्टी की करारी हार, भारत से पंगा लेना पड़ा भारी

January 14, 2024

माले (Male)। मालदीव और भारत (Maldives and India Tension) के बीच तनाव जारी है। भारत ( India ) से उलझने के कारण मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू (Maldives President Mohammed Muizzu) की अपने ही देश में खूब किरकिरी (खूब किरकिरी ) हो रही है। इस बीच, राजधानी माले में हुए मेयर के चुनावों (mayoral elections) में मुइज्जू की पार्टी की करारी हार (Muizzu’s party’s crushing defeat) हो गई। बता दें, भारत के खिलाफ टिप्पणी करने के कारण मुइज्जू ने अपने तीन मंत्रियों को बर्खास्त कर दिया था।


भारत समर्थक पार्टी की जीत
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी (एमडीपी) ने माले के मेयर चुनावों में जीत हासिल की है। एमडीपी उम्मीदवार आदम अजीम को माले का नया मेयर नियुक्त किया है। खास बात यह है कि अजीम से पहले तक मुइज्जू ही माले के मेयर थे। मुइज्जू ने पिछले साल ही राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के लिए पद से इस्तीफा दे दिया था। बता दें, एमडीपी का नेतृत्व पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद सोलिह कर रहे हैं, जो भारत समर्थक माने जाते हैं।

एमडीपी की चमक सकती है कीमत
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अजीम ने बड़े अंतर से जीत हासिल की है। राजनीतिक एक्सपर्ट्स की मानें तो मेयर चुनाव में जीत से एमडीपी की राजनीतिक किस्मत पुनर्जीवित होने की उम्मीद है। हालांकि, एमडीपी के पास अब भी संसद में बहुमत बहुत कम है।

राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की मांग
हाल ही में मालदीव की पार्टी द डेमोक्रेट्स के सदस्य अली अजीम ने मांग की है कि राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू को सत्ता से हटाने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाने चाहिए। अली अजीम ने मालदीव की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी एमडीपी से मांग की है कि वह मोहम्मद मुइज्जू के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आएं। एक अन्य नेता ने मालदीव के विदेश मंत्री को भी समन भेजकर संसद में बुलाने की मांग की है क्योंकि उन्होंने पीएम मोदी के खिलाफ टिप्पणी मामले में कोई कार्रवाई नहीं की।

‘मालदीव की अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा बड़ा असर’
एक अन्य विपक्षी नेता अहमद माहलूफ ने मालदीव सरकार को चेताया है कि भारत के साथ जारी तनाव के चलते अगर भारतीय पर्यटक मालदीव का बहिष्कार करते रहेंगे तो इसका मालदीव की अर्थव्यवस्था पर बड़ा प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने कहा कि यह प्रभाव इतना बड़ा होगा कि इससे उबरना मुश्किल हो जाएगा। दरअसल मालदीव के नेताओं के पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी से हुए विवाद के चलते हाल के दिनों में बड़ी संख्या में पर्यटकों ने मालदीव का दौरा रद्द कर दिया है। मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति इब्राहिम सोलिह और पूर्व विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने भी सरकार की आलोचना की।

Share:

  • TMC सांसद का विवादित बयान, कहा- BJP ने अयोध्या में राम को BPL योजना के तहत घर दिया

    Sun Jan 14 , 2024
    कोलकाता (Kolkata) । अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम (Ram Mandir Pran Pratistha Program) की तैयारी में भारतीय जनता पार्टी (BJP) जोर-शोर से जुटी है। वहीं, तृणमूल कांग्रेस सांसद शताब्दी रॉय (TMC MP Shatabdi Roy) ने विवादित बयान देकर तूफान खड़ा कर दिया है। उनके बयान का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved