img-fluid

मालेगांव ब्लास्ट: RSS प्रमुख की गिरफ्तारी से जुड़े Ex ATS अफसर के दावे को NIA कोर्ट ने किया खारिज

August 02, 2025

मुंबई. महाराष्ट्र के मालेगांव ब्लास्ट (Malegaon Blas) केस में विशेष एनआईए कोर्ट (NIA court) ने बड़ा फैसला सुनाया है. अदालत ने सात आरोपियों को बरी करते हुए साफ कर दिया कि पूर्व एटीएस अधिकारी (ex ATS officer) महबूब मुजावर (Mehboob Mujawar) का यह दावा निराधार है कि उन्हें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत को गिरफ्तार करने का आदेश दिया गया था. मुजावर ने कहा था कि उन्होंने उस आदेश को मानने से इनकार कर दिया था.

विशेष एनआईए जज एके लाहोटी ने 1000 पेज से ज्यादा लंबे फैसले में स्पष्ट किया कि इस तर्क में कोई ठोस आधार नहीं है. यह दलील आरोपी सुधाकर द्विवेदी के वकील ने अदालत में रखी थी. इसमें महबूब मुजावर के पुराने बयानों का हवाला दिया गया था. बचाव पक्ष ने दावा किया था कि राजनीतिक दबाव में भगवा आतंकवाद का नैरेटिव गढ़ने के लिए भागवत को निशाने पर लेने की कोशिश की गई थी.


महबूब मुजावर ने आरोप लगाया था कि उन्हें एटीएस के वरिष्ठ अधिकारियों ने मोहन भागवत की गिरफ्तारी का आदेश दिया था. गुरुवार को भी उन्होंने अपनी यह बात दोहराई कि उस समय का मकसद यह साबित करना था कि भगवा आतंकवाद है. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि इस आदेश का पालन करने से उन्होंने मना कर दिया था, क्योंकि जांच में भागवत की संलिप्तता का कोई सबूत नहीं मिला.

कोर्ट ने इन बयानों को बेमानी ठहराया. अपने आदेश में न्यायाधीश लाहोटी ने बचाव पक्ष की उस दलील को खारिज कर दिया, जो तत्कालीन जांच अधिकारी एसीपी मोहन कुलकर्णी के बयान पर आधारित थी. कुलकर्णी ने साफ किया था कि मुजावर को आरएसएस के किसी भी सदस्य की गिरफ्तारी का कोई आदेश नहीं दिया गया था. उन्हें केवल फरार आरोपियों रामजी कलसांगरा और संदीप डांगे का पता लगाने के लिए लगाया गया था.

कोर्ट का यह फैसला न केवल इस मामले की कानूनी दिशा तय करता है, बल्कि उस लंबे समय से चल रहे विवाद को भी खत्म करता है, जिसमें आरएसएस प्रमुख का नाम जोड़ा गया था. मालेगांव ब्लास्ट केस में सात आरोपियों की रिहाई और इस दावे के खारिज होने के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि भगवा आतंकवाद का नैरेटिव अदालत की कसौटी पर खरा नहीं उतर सका.

Share:

  • बुलाने पर आए नहीं और आरोप लगाते हैं, राहुल गांधी के गड़बड़ी वाले बयान पर चुनाव आयोग का जवाब

    Sat Aug 2 , 2025
    नई दिल्‍ली । राहुल गांधी(Rahul Gandhi) ने गुरुवार को चुनाव आयोग(election Commission) पर दिए गए अपने बयानों(Statements) से बड़ा धमाका(Big bang) कर दिया है। राहुल गांधी ने संसद के बाहर कहा है कि चुनाव आयोग के खिलाफ उनके हाथ एटम बम लग गया है और जब यह फटेगा तो चुनाव आयोग कहीं नजर नहीं आएगी। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved