
नई दिल्ली । मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी (Mallikarjun Khadge and Rahul Gandhi) ने भारतीय सशस्त्र बलों के वीर जवानों को (Brave soldiers of the Indian Armed Forces) सलाम किया (Saluted) । कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं दीं ।
देश में आज सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया जा रहा है। यह दिन भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना के वीर जवानों के सम्मान में मनाया जाता है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “सशस्त्र सेना झंडा दिवस हमारे बहादुर सैनिकों के असाधारण साहस और वीरता और धैर्य और हमारे देश के प्रति उनकी वीरता और निस्वार्थ सेवा के प्रति सच्ची कृतज्ञता व्यक्त करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है।”
उन्होंने कहा, “भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की ओर से, मैं अपने सभी साथी नागरिकों से सशस्त्र सेना झंडा दिवस कोष में योगदान देने की अपील करता हूं। ये स्वैच्छिक दान हमारे पूर्व सैनिकों, युद्ध के दिग्गजों और उन परिवारों के लिए एकजुटता और समर्थन का प्रतीक होगा, जिन्होंने राष्ट्र के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है।” उन्होंने आगे कहा, “मैं हमारे सशस्त्र बलों के सभी सदस्यों और उनके परिवारों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। कामना करता हूं कि आने वाले वर्षों में उनकी सफलता, गौरव और खुशहाली बनी रहे।”
वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक पोस्ट किया। राहुल गांधी ने कहा, “सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर, मैं भारतीय सशस्त्र बलों के बहादुर पुरुषों और महिलाओं के अटूट साहस और दृढ़ संकल्प को सलाम करता हूं। आपके असंख्य बलिदान और समर्पण हमारे देश को सुरक्षित रखते हैं और हम सभी को प्रेरित करते हैं। जय हिन्द।”
बता दें कि हर साल सात दिसंबर को देश में सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया जाता है। यह दिन भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना के वीर जवानों के सम्मान में मनाया जाता है। यह दिवस सशस्त्र बलों व उनके परिवार के कल्याण के लिए मनाया जाता है। यह साल 1949 से लगातार मनाया जा रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved