img-fluid

गोवा के नाइटक्लब में हुए हादसे पर गहरा दुख जताया मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने

December 07, 2025


पणजी । कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा (Mallikarjun Khadge, Rahul Gandhi and Priyanka Gandhi Vadra) ने गोवा के नाइटक्लब में हुए हादसे पर (Over the Goa Nightclub Incident) गहरा दुख जताया (Expressed deep Sorrow) ।


कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर मृतकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने लिखा, “गोवा के अरपोरा में लगी दुखद आग में जान गंवाने वाले 20 से अधिक लोगों के परिवारों और प्रियजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। यह टाला जा सकने वाला दुखद हादसा एक ऐसा नुकसान है जिसकी भरपाई नहीं हो सकती, और मैं घायल हुए सभी लोगों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं।” उन्होंने जांच की मांग करते हुए आगे लिखा, “ऐसी त्रासदियों के लिए एक पूरी जांच, कड़ी जवाबदेही और तुरंत कदम उठाने की जरूरत है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि आग से सुरक्षा के सभी नियमों को लागू किया जाए, ताकि ऐसी विनाशकारी घटनाएं दोबारा न हों। मैं इस क्षेत्र के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भी अपील करता हूं कि वे प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद और सहायता दें और दुख की इस घड़ी में उनके साथ खड़े रहें।”

लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर लिखा, “गोवा के अरपोरा में लगी दुखद आग से बहुत दुख हुआ, जिसमें 20 से ज़्यादा लोगों की जान चली गई। पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।” उन्होंने हादसे पर राज्य सरकार की जवाबदेही तय करने की बात करते हुए लिखा, “यह सिर्फ एक हादसा नहीं है, यह सुरक्षा और शासन की आपराधिक विफलता है। एक पूरी और पारदर्शी जांच होनी चाहिए, ताकि जवाबदेही तय हो और यह सुनिश्चित हो कि ऐसी रोकी जा सकने वाली दुखद घटनाएं दोबारा न हों ।”

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और सांसद प्रियंका गांधी ने लिखा, पीड़ित परिवारों और प्रियजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। यह एक बहुत बड़ा नुकसान है। मैं सभी घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं। इस दुखद घटना की पूरी जांच होनी चाहिए। दोषियों को पूरी तरह से जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए और ऐसे कदम उठाए जाने चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों और सभी सुरक्षा नियमों का पालन किया जाए।”

Share:

  • तीन दिनों में चलेंगी 89 स्पेशल ट्रेन...इंडिगो क्राइसिस के बीच भारतीय रेलवे का बड़ा ऐलान

    Sun Dec 7 , 2025
    नई दिल्ली: सर्दियों में बढ़ती यात्री भीड़ और IndiGo फ्लाइट कैंसिलेशन (IndiGo flight cancellation) के बीच भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने यात्रियों को राहत देते हुए अगले तीन दिनों में 89 विशेष ट्रेन सेवाएं शुरू करने का बड़ा ऐलान किया है. इन अतिरिक्त ट्रेनों को 100 से अधिक व्यस्त रूटों पर चलाया जाएगा. रेलवे के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved